अपनी संपत्ति व विरासत बांट कर योजना की शुरुआत क्यों नहीं करते राहुल: राजीव रंजन

72 0

24/04/2024

पटना: कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि लगातार मिल रही हार से कांग्रेस के नेताओं का मानसिक संतुलन हिल गया है. लंबे समय से घोटाला न कर पाने की कसक इनके बयानों में साफ़ दिखायी दे रही है. राहुल गाँधी के लोगों की संपत्ति का पता लगाने के बाद उसे बांट देने के बयान के बाद अब उनके राजनीतिक गुरु सैम पित्रोदा ने अमेरिका की तर्ज पर लोगों के मरने पर कम से कम उनकी आधी संपत्ति सरकार द्वारा ले लिए जाने की वकालत की है. इससे साफ़ है कि आम जनता की खून-पसीने से अरजी हुई कमाई के साथ-साथ कांग्रेस अब उनके पुरखों की संपत्ति पर भी कांग्रेस अपना पंजा मारने की फ़िराक में है.

उन्होंने कहा कि मामला वायरल होने पर कॉन्ग्रेस के अन्य नेता अब इस मसले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके सर्वमान्य नेता राहुल गाँधी लगातार देश के लोगों के सम्पत्ति के सर्वे की बात कर रहे हैं. साथ ही कॉन्ग्रेस के घोषणा पत्र में भी इस तरह के सर्वे की बात की गई है. कांग्रेस नेताओं को बताना चाहिए कि क्या राहुल गाँधी झूठ बोल रहे हैं? वह बताएं कि क्या उनका घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है?

राहुल के इरादों को खतरनाक बताते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि यदि दुर्भाग्य से भी राहुल के वादे जमीन पर उतर गये तो देश का बेडा गर्क हो जाएगा. इससे न केवल समाज का आर्थिक तानाबाना छिन्न-भिन्न हो जाएगा बल्कि लोगों का आपसी भाईचारे की भी धज्जियां उड़ जायेंगी. ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल के मन देश की जनता के प्रति बचा-खुचा प्रेम भी समाप्त हो गया है. कांग्रेस के बाद अब वह देश के टुकड़े-टुकड़े पर आमदा हो गये हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उनके सहयोगियों के घोटालों का इतिहास देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि इस कानून के जरिये भी वह देश का सबसे बड़ा घोटाला करने के मंसूबे पाल रहे हैं. इस बात की प्रबल संभावना है कि जिस तरह राजद के नेता बेनामी जमीन लिखवाते थे, उसी तरह इस कानून के जरिये कांग्रेस के नेता अपने नौकर-चाकरों के नाम पर आम जनता की संपत्ति हड़पना चाह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल को यह बताना चाहिए कि यदि वह सही में इस वादे को जमीन पर उतारना चाहते हैं तो सत्ता पाने का इंतजार क्यों कर रहे हैं? क्यों नहीं वह अपने साथी युवराजों के साथ अपने घर और अपनी संपत्ति बाँट कर इस कार्य की शुरुआत आज-कल में ही कर देते हैं.

Related Post

मुख्यमंत्री ने गोपालगंज में हुयी सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अप्रैल 29, 2022 0
29/04/2022 पटना, 29 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथनाकुट्टी गांव के…

RLJP के अल्प-संख्य का प्रकोष्ट के राज्य सतरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरी पदाधिकारी गण की बैठक हुआ

Posted by - अगस्त 28, 2022 0
पटना,आज राष्ट्रीय लोक जन-शक्ति पार्टी के अल्प-संख्य का प्रकोष्ट के राज्य सतरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरी पदाधिकारी गण की बैठक…

मुख्यमंत्री ने भागलपुर एवं कटिहार जिले में गंगा नदी से हो रहे कटाव का किया हवाई सर्वेक्षण,

Posted by - दिसम्बर 6, 2022 0
कटिहार जिले के मनिहारी प्रखण्ड के बाघमारा ग्राम में कटाव का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश ।…

राज्य के 04 जिलों में वज्रपात से 04 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 21, 2022 0
मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश | पटना, 21 जुलाई…

मुख्यमंत्री ने एन0टी0पी0सी0 बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-1 की इकाई-1 (660 मेगावाट) का किया लोकार्पण

Posted by - नवम्बर 27, 2021 0
पटना, 27 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज रिमोट के जरिये शिलापट्ट का अनवारण कर एन0टी०पी०सी० बाढ़…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp