मुख्यमंत्री ने पान/स्वांशी समाज के प्रतिनिधि मंडल से की शिष्टाचार मुलाकात

84 0

पटना, 20 सितम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में पान/स्वांशी समाज के प्रतिनिधिमंडल से शिष्टाचार मुलाकात की। पान समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, पाग, प्रतीक चिहन एवं मिथिला पेंटिंग भेंटकर सम्मानित किया।

पान समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सबका विकास हो रहा है। हमारे समाज के लोगों का भी विकास हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिये भी मुख्यमंत्री ने काफी कार्य किया है। हमलोग के समाज को और आगे बढ़ाने में मुख्यमंत्री का विशेष योगदान रहा है। उनका स्नेह हमलोगों पर सदा बना रहता है। पंचायती राज व्यवस्था में भी हमलोगों की भागीदारी बढ़ी है। मुख्यमंत्री न्याय के साथ-साथ सबके हित के लिये निरंतर कार्य में लगे हैं, इसके लिये हम सभी उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि राज्य में सभी के हित के लिये लगातार काम किये जा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के लिये भी विशेष कार्य किये गये हैं। जीविका समूह के माध्यम से गाँव के गरीब परिवार की महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन हुआ है। अस्पतालों में भी जीविका के माध्यम से महिलायें गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाकर मरीजों को उपलब्ध करा रही है। समाज में कुछ गड़बड़ करने वाले मानसिकता के लोग होते हैं। उन पर नजर रखनी है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लोगों को राज्य में किये गये विकास कार्यों की भी जानकारी दें। सभी लोग आपस में मिल जुलकर रहें और राज्य के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्यों ने मुख्यमंत्री के सामने कुछ समस्यायें रखी, जिसके समाधान के लिये अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट’ के तहत कराये जा रहे कार्यों का लिया जायजा

Posted by - सितम्बर 16, 2023 0
टना, 16 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण…

बह्मा जी के पुत्र “देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी” की जयंती के अवसर पर सभी कर्मयोगियों को शुभकामना एवम् बधाई, (अमित शाखेर)

Posted by - सितम्बर 16, 2021 0
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा एक ऐसे कुशल शिल्पकार हैं, जिनका तीनों लोक में कोई सानी नहीं है। भगवान विश्वकर्मा ने…

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में सारण जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - जनवरी 9, 2023 0
पटना, 09 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में सारण जिले में विभिन्न…

राहुल गांधी 20 साल से हो रहे लॉन्च, लेकिन…’, अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज

Posted by - जून 29, 2023 0
केंद्रीय अमित शाह ने गुरूवार को बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर निशाना…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp