23 और 24 सितंबर को छठे नेशनल टूरिज्म इंवेटर्स मीट में बिहार पर्यटन करेगा भागीदारी, नई पर्यटन नीतियों के तहत बिहार को इको टूरिज्म हॉटस्पॉट बनाने की क़वायद

59 0

 ज्योत्सना सूरी ने कहा, नेशनल टूरिज्म इंवेस्टर्स मीट इंडस्ट्री को नए आकार में ढाल सकती है फिक्की का उद्देश्य छठे एनटीआईएम के साथ भारतीय पर्यटन उद्योग में क्रांति लाना है

नेशनल टूरिजम इंवेस्टर्स मीट के छठे संस्करण में पर्यटन मंत्रालय, राज्य सरकार और वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधि निवेशक और कारोबारी समुदाय से जुड़े अलग-अलग हितधारकों के साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर एकत्रित होंगे।

दिल्ली, 21 सितंबर : भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री में फिर से नई जान फूंकने की कोशिश में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) छठा नेशनल टूरिज्म इनवेस्टर्स मीट (एनटीआईएम) 23 और 24 सितंबर को आयोजित करेगी। यह इवेंट नई दिल्ली में तानसेन मार्ग पर स्थित 1, फेडरेशन हाउस पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। बिहार पर्यटन भी इस सम्मेलन में भाग लेने जा रहा है।बिहार पर्यटन द्वारा इको पर्यटन को बढ़ावा देने पआर ज़ोर दिया जा रहा है। इस संदर्भ में एक प्रस्तुति की भी तैयारी है।

पर्यटन नीति, उत्पाद की पेशकश के विवरण के साथ निवेश योग्य परियोजनाओं की सूची, निवेशकों के लिए दिए जाने वाले प्रोत्साहन व निवेश से संबंधित कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के विषय में प्रस्तुति दी जाएगी। इससे बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और सैलानियों के लिए विशेष व्यवस्था किये जा रहे हैं।

इस आयोजन के माध्यम से फिक्की का उद्देश्य कोविड के बाद के युग में देश के पर्यटन उद्योग को फिर से लॉन्च करने के लिए टूरिज्म के आधारभूत ढांचे में निवेश को प्रोत्साहित करता है। यह इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

नेशनल टूरिज्म इनेस्टर्स मीट के छठे संस्करण में पर्यटन मंत्रालय, राज्य सरकार और वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों समेत निवेश और कारोबारी समुदाय से जुड़े विभिन्न हितधारक एक ही प्लेटफॉर्म पर एकत्रित होंगे। इवेंट के दौरान विशेषज्ञ देश में पर्यटन के उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की निवेश की संभावना का पता लगाएंगे।

एनटीआईएम का सबसे बड़ा संस्करण माने जाने वाले इस आयोजन से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के आकर्षित होने की उम्मीद है। इस दो दिवसीय इवेंट के उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के माननीय पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद, भारत सरकार में पर्यटन विभाग के महानिदेशक श्री जी. कमलावर्धन राव और संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन, तकनीकी सहयोग और सिल्क रोड डिवेलपमेंट (यूएनटीडब्ल्यूओ) श्री सुमन बिल्ला ने अपनी उपस्थिति से इवेंट की शोभा में चार चांद लगाए।

इस इवेंट में विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से अपने-अपने प्रदेश में निवेश के योग्य पर्यटन सेक्टरों की प्रेजेंटेशन की जाएगी। इस कार्यक्रम में बिहार, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार समेत विभिन्न राज्य सरकारों के प्रतिनिधि अपने-अपने राज्य में निवेश के अनुकूल टूरिज्म परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगी।

फिक्की की ट्रैवल, टूरिज्म और हॉस्पटिलिटी कमिटी के अध्यक्ष और ललित सूरी हॉस्पटिलिटी ग्रुप की सीएमडी डॉ. ज्योत्सना सूरी ने कहा, “भारतीय पर्यटन उद्योग में विकास की असीमित संभावनाएं हैं। भारत और अन्य देशों में कोरोना की महामारी अब कम हो गई है, जो एक सकारात्मक संकेत है, जिससे यह सेक्टर फिर से उभर सकता है। एनटीआईएम की कई राज्य सरकारों के साथ भागीदारी है। विभिन्न राज्य सरकारों के प्रतिनिधि अपने राज्य के पर्यटन सेक्टर में निवेश की संभावनाओं को निवेशकों के सामने पेश कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। मुझे पूरी तरह से यह विश्वास है कि एनटीआईएम का यह सेशन घरेलू अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करेगा और इससे निश्चित रूप से पर्यटन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे।“

फिक्की का मजबूती से विश्वास है कि भारतीय पर्यटन उद्योग में निवेश की संभावनाओं की पूरी तरह खोज करेंगे। रणनीतिक योजना से निवेश के लिहाज से इंटरनेशनल टूरिज्म मैप पर भारत पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा। नागिया एंडरसन, एलएलपी, की “टूरिज्म इनवेस्टमेंट पोटेंशियल इन इंडिया” नॉलेज रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी में पर्यटन उद्योग का योगदान 6.9 फीसदी और देश के कुल लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मैं 8 फीसदी का योगदान है।

नॉलेज रिपोर्ट के अनुसार भारत की पर्यटन इंडस्ट्री की 3.5 फीसदी की वार्षिक दर के साथ विकास की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है कि 2029 तक भारतीय टूरिज्म सेक्टर का विकास 35 ट्रिलियन रुपयों (488 बिलियन डॉलर) तक पहुंचने और 6.7 फीसदी की दर से होने की उम्मीद है। पर्यटन उद्योग पूरी अर्थव्यवस्था में 9.2 फीसदी का योगदान दती है। भात में इस अवधि में 30.5 मिलियन से ज्यादा विदेशी मेहमानों के भारत में आगमन की उम्मीद है।

इस इवेंट को रजिस्टर करने के लिए कृपया टूरिज्म इंवेस्टर्स मीट 2021 को क्लिक कीजिए (www.ficci-tim.com)

Related Post

मुख्यमंत्री ने स्व० रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Posted by - अक्टूबर 8, 2021 0
पटना, 08 अक्टूबर 2021 :- लोक जन शक्ति पार्टी कार्यालय में आयोजित स्व० रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि के कार्यक्रम…

पूर्व सांसद सह राजद उपाध्यक्ष विश्वमोहन कुमार भाजपा में हुए शामिल, सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता

Posted by - जनवरी 17, 2024 0
पटना, 17 जनवरी। राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष और सुपौल के पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर…

किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए कृषि को उद्योग के रूप में विकसित करना होगा: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - मार्च 27, 2022 0
बिक्रम विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने “यू-हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में आयोजित “कृषि कल्याण यात्रा” के अंतिम…

हर घर नल का जल” सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, स्कीम की सफलता से घबराहट में अनर्गल प्रलाप कर रहा है विपक्ष… उप मुख्यमंत्री

Posted by - सितम्बर 23, 2021 0
पटना:बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने एक अंग्रेजी अखबार में “हर घर नल का जल” स्कीम के अंतर्गत…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp