बसपा प्रदेश महासचिव मो० कमालुद्दीन ने थामा हम का दामन, पार्टी की मजबूती के लिए करेंगे काम, मांझी ने सुनी जनता दरबार में लोगों की शिकायत

56 0

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर का 21 सितंबर (मंगलवार) को तीसरा जनता दरबार लगा । जनता दरबार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं  पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें को सुना और त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों से बातें की ।

हम की तीसरी जनता दरबार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार, पार्टी विधायक श्रीमती ज्योति मांझी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ दानिश रिजवान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री जनता दरबार में लोगों की शिकायतों को सुना ।     

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गरीबों और दलितों की भूमि विवाद, झूठे मुकदमे, महिला उत्पीड़न एवं अन्य समस्याओं को लेकर लोग हमारी जनता दरबार में आते हैं । हमारा प्रयास होता है कि आए हुए शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हो इसके लिए  हम संबंधित पदाधिकारियों को उनके समक्ष उनसे  बात कर  समस्या के निदान के लिए बात भी करते हैं । हमारे जनता दरबार में आए हुए लोगों की समस्याओं का निदान भी होता है ।

जनता दरबार में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हमारे पास जो भी समस्याएं आती है वह ज्यादातर गरीबों और दलितों की समस्याएं होती हैं। उसका कारण है कि गरीब और दलित समाज के लोग बड़े पदाधिकारियों के पास जाने में संकोच करते हैं । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और हमारे पास वह खुलकर कर अपनी बातों और समस्याओं को रखते हैं । लेकिन ऐसा नहीं है कि हमारी सरकार में पदाधिकारी गरीब और दलितों की बातों और उनकी समस्याओं को नहीं सुनते । हमारे पार्टी के पास जो भी लोग जन समस्या को लेकर आते हैं उनकी समस्याओं का निदान कराना हमारी पार्टी की प्राथमिकता रहती है।                     मिलन समारोह-

 बसपा के प्रदेश महासचिव मो० कमालुद्दीन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के समक्ष हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बसपा के प्रदेश महासचिव मो० कमालुद्दीन जी के साथ हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में नेहाल अहमद, मो० कैसर, नाथू पासवान, मो० खुर्शीद आलम, संतोष पासवान, रामप्रवेश पंडित, सुजीत कुमार आदि नेताओं ने हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पत्रकारों द्वारा मिलन समारोह में पूछे गए सवालों का का जवाब देते हुए मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों और दलितों की पार्टी है हमारी पार्टी की विचारधारा को अपनाते हुए बहुत सारे लोग हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं जिसमें आज बसपा नेता मो कमालुद्दीन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

Related Post

डा. नम्रता आनंद को मिला शिक्षा विभूति सम्मान

Posted by - सितम्बर 6, 2022 0
पटना, राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत समाज सेविका और शिक्षका डा. नम्रता आनंद को मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा…

मुख्यमंत्री ने गया जिले के तेतर जलाशय में गंगाजल के शुभ आगमन का बटन दबाकर किया शुभारंभ, अधिकारियों एवं अभियंताओं को सफलता की दी बधाई

Posted by - अक्टूबर 8, 2022 0
पटना, 08 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया जिले के तेतर में गंगाजल आपूर्ति योजना अंतर्गत…

मुख्यमंत्री ने राज्य स्वास्थ्य समिति के नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का किया उद्घाटन

Posted by - अप्रैल 7, 2023 0
पटना, 07 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना के शेखपुरा में राज्य स्वास्थ्य समिति के नवनिर्मित…

मुख्यमंत्री ने मां ब्लड सेंटर का किया लोकार्पण, स्व० ओ०पी० साह की मूर्ति का भी किया अनावरण

Posted by - फ़रवरी 27, 2022 0
पटना, 27 फरवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज दरियापुर गोला में नवनिर्मित ब्लड बैंक ‘मां ब्लड सेंटर’…

बिहार लोक सेवा आयोग में गड़बड़ी, मुख्यमंत्री की स्वीकारोक्ति,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 1, 2023 0
राज्य सेवा के पदों की बिक्री, माफिया सक्रिय, ★★★राज्य में भर्ती करने वाले सभी संस्थाओं को पारदर्शी होने की जरूरत।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp