पटना:मांझी का विवादित बयान पर बोले भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर मांझी ने राम के अस्तित्व पर सवालिया निशान लगाया. मैं मांझी से पूछना चाहता हूं कि उनके माता-पिता ने उनका नाम जीतन राम मांझी क्यों रखा. वह अपना मध्य नाम बदलकर ‘राक्षस’ क्यों नहीं कर लेते.’
उन्होंने कहा कि जीतन राम अपने नाम में राम शब्द को बदलकर राक्षस क्यों नहीं कर लेते, क्योंकि वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम में विश्वास नहीं करते हैं.
नडीए के सहयोगी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के द्वारा रामायण की घटनाओं को काल्पनिक बताये जाने के बाद, प्रदेश के सियासत में भूचाल आ गया है. विपक्ष के नेता बीजेपी के बड़े नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं जीतन राम मांझी अब भी अपने बयान पर कायम हैं. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जीतन राम मांझी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
जीतन राम मांझी के इस बयान पर राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जिस राम के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अयोध्या में अरबों रुपये का मंदिर बनवा रहे हैं, उनको अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए.
हाल ही की टिप्पणियाँ