नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस की ड्यूटी से छुट्टी का इंतजार बेताबी से रहता है। कई सारे लाेग साल के पहले महीने जनवरी से ही अपनी छुट्टियों का हिसाब लगाने में जुट जाते हैं। ऐसे में आपको पता रहना चाहिए कि अगले साल सरकारी कार्यालयों में कितने सार्वजनिक अवकाश पड़ रहे हैं। इन अवकाश का असर आम लोगों पर भी पड़ेगा, क्योंकि इन दिवसों में सरकारी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे और आम आदमी का कोई काम इन कार्यालयों में इस दिन नहीं हो सकेगा। बिहार सरकार (Government of Bihar) के अधीन कार्यालयों में काम करने वाले लोगों को आने वाले वर्ष 2021 में 39 सार्वजनिक अवकाश (छुट्टियां) मिलेंगे।
बिहार सरकार ने कर दी है 2021 के लिए छुट्टियों की घोषणा
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल (Bihar Cabinet Decision) ने सरकारी सेवकों के लिए 2021 की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कर्मचारियों को कार्यपालक आदेश के तहत 15 छुट्टियां दी गई हैं। जबकि 20 प्रतिबंधित-ऐच्छिक अवकाश होंगे। कर्मचारी इनमें से किसी तीन का उपयोग कर सकेंगे। निगोसियेबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत कर्मचारियों को 21 छुट्टियां मिली हैं। बता दें कि कार्यपालक आदेश और निगोसियेबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत मिलने वाली छुट्टियों में एक-एक छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। इसके अलावा वार्षिक लेखा बंदी एक अप्रैल 2021 को भी अवकाश घोषित किया गया है। यह फैसला मंगलवार को लिया गया है और इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी होना अभी बाकी है। राज्य सरकार की ओर से इन सभी छुट्टियों की सूची भी जारी की जाएगी।
हाल ही की टिप्पणियाँ