विकास के झूठे वादे और जीत के खोखले दावे करने वालों के झांसे में नही आएगी मैनपुरअंदा पंचायत की जनता : नागेंद्र जी

158 0

( सिद्धार्थ मिश्रा )

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के सातवां चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों में अखाड़े सज चुके हैं। अपनी-अपनी जीत के दावों और विकास के वादों के साथ चुनावी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं।

फुलवारीशरीफ प्रखंड के मैनपुरअंदा पंचायत से भावी प्रत्याशी नागेंद्र जी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाते हुये निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैंताकि चुनावी समर में विरोधियों को मात देकर विजय पताका लहराने में कामयाब हो सकें| नरेन्द्र जी की माने तो मैनपुरअंदा पंचायत के लोग बुनियादी जरूरतों से अभी भी वंचित हैं | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास का नारा बुलंद करने में लगे हुए हैं लेकिन हकीकत यह है कि मैनपुरअंदा पंचायत के लोगों तक निवर्तमान मुखिया के ढुलमुल रवैये के कारण विकास की रौशनी अब तक नही पहुंच सकी है|

सातवां चरण के मतदान 15-11-21 को की जाएगी। सातवां चरण के चुनाव के तहत पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों माध्यमों से कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव में हर दिन जीत हार के दावे किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जीत के खोखले दावे और विकास के झूठे वादे कोई कितना ही क्यों न कर ले, लेकिन 15-11-21  को पंचायत की जनता भावी प्रत्याशी नरेन्द्र जी की जीत पर अपनी मुहर लगाने के लिए तैयार बैठी है|

भावी प्रत्याशी नागेंद्र जी का एक ही नारा है .

जात -पात की बात नही ,अमीर-गरीब से घात नहीं ।

जिसका हक उसी को देंगे, जीतकर आपके बीच रहेगे ।। 

भावी प्रत्याशी नागेंद्र जी ने आज मिडिया को पंचायत के मूलभूत समस्याओं से रुबरू कराया,उन्होंने मिडिया को बताया पंचायत की मूल समस्या .

भावी प्रत्याशी नरेन्द्र जी ने कहा की वो मैनपुरअंदा पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाना उनका मुख्य उदेश है उन्होंने कहा की अगर उनकी जीत होती है तो सबसे पहला काम यही करेगे.

 भावी प्रत्याशी नागेंद्र जी ने कहा की मुखिया अगर जागरूक होती तो लोगों को इस टूटी-फूटी सड़क पर नहीं चलना पड़ता। भावी प्रत्याशी नरेन्द्र जी ने कहा की इस पंचायत के हर घर में शौचालय निर्माण का नारा छलावा सा लगता है। इस मैनपुरअंदा पंचायत में शौचालय तो है पर आधा अधुरा ही है कह सकते है। इसपर आज तक कोई भी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। सिंचाई के लिए इन लोगों को भगवान के भरोसे रहना पड़ता है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है। नागेंद्र जी ने कही स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जनवितरण प्रणाली एवं विद्यालय की स्थिति भी काफी गंभीर है। विद्यालय सही समय पर नहीं खुलते हैं।

भावी प्रत्याशी नागेंद्र जी ने कहा कि हम विकास मॉडल के मुददा  को लेकर जनता के बीच जायेगे । 

Related Post

स्मार्ट बाजार के विशेष जोन पर मिल रही छठ पूजा की सभी सामग्रियां

Posted by - नवम्बर 16, 2023 0
पटना। स्मार्ट स्टोर्स भारतीय परंपराओं और पर्वों पर लोगों की आस्था का पूरा ध्यान रखती है। अभी मौका सूर्योपासना के…

मुख्यमंत्री ने मनेर शरीफ जाकर सूफी संत हजरत मख़दूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी के उर्स के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनकी मज़ार पर चादरपोशी की

Posted by - मार्च 15, 2022 0
पटना, 15 मार्च 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हज़रत सुल्तानुल मख़दूमीन सय्यिदुना…

मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को किया खारिज सीएम नीतीश कुमार ने, कहा- हमने नहीं छोड़ी है बिहार के लिए विशेष राज्य दर्जे की मांग.

Posted by - सितम्बर 29, 2021 0
आज मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके बोलने…

शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल शिक्षण संस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी की शहादत दिवस एवं लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।

Posted by - नवम्बर 1, 2023 0
बख्तियारपुर दिनांक- 31 अक्टूबर, 2023 स्थानीय पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन  एवं कांग्रेस…

बिहार अवर अभियंता संघ नव-निर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

Posted by - जनवरी 1, 2024 0
आज दिनांक 01.01.2024 को अवर अभियंता संघ, बिहार के सत्र-2024 के लिए नव-निर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों का…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp