मैय्या मेरी शेरावाली

101 0

नयनों में करुणा की धार, मैय्या मेरी दुर्गा काली,

भक्तों का करें बेड़ा पार मैय्या मेरी शेरावाली।।

सिंह की करती मातु सवारी,

पल में संकट टारे भारी,

दुखियों की मां दीनदयाला,

कर में खप्पर नयन विशाला।

गले में डाले मुंड माल, मैय्या मेरी ज्योता वाली..

भक्तों का करें बेड़ा पार …।।

महिषासुर का शीश उतारे,

शुंभ निशुंभ को खड़ग से मारे।

रक्तबीज का पान करें मां,

चंडमुंड के प्राण हरे मां।

देवो का करें उद्धार मैय्या मेरी नयना वाली….

भक्तो का करें  बेड़ा

पार…

भव सागर से करती पार, मैय्या मेरी पहाड़ा वाली….

नवग्रह की पीड़ा कम करती,

कष्ट सकल मां विश्व के हरती।

संतन की करती रखवाली,

अक्षय वर को देने वाली।        

भक्तो का करें बेड़ा……।

जो भी दर पर मां के जाता,

सारे मनवॉछित फल पाता।

मॉ भर देती झोली खाली,

करती है सबकी रखवाली।

दुष्टों का करती संहार मैय्या मेरी खप्पर वाली..

भक्तों का करें बेड़ा पार…..।।

भाग्य के अक्षर डाले माता,

भक्तों की मां भाग्य विधाता।

वरदानों से भरती झोली,

जो भी लगाएं नाम की बोली।

होती हैं मां की जय जयकार मैय्या मेरी मुंडो वाली….

भक्तों का करें बेड़ा पार……

सबकी करती पूरी आशा,

मन में जो भी हो अभिलाषा,

नेह प्रेम बरसाने वाली,

माता दुर्गा लक्ष्मी काली।

दुखियों के भरती भंडार  मैय्या मेरी मेहरावाली

भक्तों करें का बेड़ा पार…..।।

अनामिका सिंह अविरल

(कानपुर उत्तर प्रदेश)

Related Post

आज का ज्वलंत प्रश्न :?

Posted by - जनवरी 31, 2022 0
आप कहाँ के हिन्दू हैं?  आपने, 1. चोटियां छोड़ीं 2. पगड़ी छोड़ी, 3. तिलक, चंदन छोड़ा 4. कुर्ता छोड़ा, धोती…

खुदा बख्श लाइब्रेरी में रंगमंच एवं नाटक के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रोफेसर अजय मलकानी एवं डॉ. आसिफ अली हैदर खान का व्याख्यान।

Posted by - जुलाई 26, 2023 0
पटनाः 23.7.2023- खुदा बख्श लाइब्रेरी में 26 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे खुदाबख्श लाइब्रेरी में रंगमंच एवं नाटक के…

आदिल रशीद और राजेश राजा के प्रभावशाली अभिनय ने “मरणोपरांत” के मंचन को सार्थक बनाया

Posted by - अक्टूबर 8, 2023 0
पटना,सैंकड़ों दर्शकों को बांधे रहा नाटक । मौका था 8 अक्टूबर 2023 के शाम को कालिदास रंगालय में , विश्वा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp