मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा.

89 0

मुख्य बिन्दु

• अंजुमन इस्लामिया बहुदेशीय भवन का निर्माण कार्य फरवरी 2022 तक हर हाल में पूर्ण करायें।

अंजुमन इस्लामिया हॉल ऐतिहासिक भवन है और इसका एक अलग ही महत्व है।

हमारा इससे विशेष लगाव है।

● मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण

योजना के तहत ऋणधारियों को ऋण उपलब्ध करायें, इससे अल्पसंख्यको को काफी सहुलियत होगी।

 • अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदाय के छात्र-छात्राओं को 15   किलोग्राम अनाज का वितरण सुनिश्चित

● ‘उन्नयन बिहार मॉडल के विभिन्न अवयवों को मदरसों में अपनायें ताकि बच्चे-बच्चियां और बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकें।

● राज्य के सभी जिले में वक्फ बोर्ड की बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण करायें ताकि लोग इसका उपयोग कर सके।

● अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य तेजी से करायें।

• अल्पसंख्यकों के लिये जो योजनायें चलाई जा रही हैं उसके कार्य प्रगति की निरंतर समीक्षा करते रहें, ताकि इसका लाभ उन्हें मिलता रहे।

● अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं/महिलाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने की योजना बनायें।

पटना, 08 अक्टूबर 2021- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा की।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सचिव डॉ० सफीना ए०एन० ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।

उन्होंने बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत योजनायें, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना राज्य पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार राज्य मदरसा

सुदृढ़ीकरण योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास खाद्यान्न योजना, राज्य कोचिंग योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता / तलाकशुदा महिला हेतु सहायता योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल के बहुदेशीय भवन का निर्माण कार्य फरवरी 2022 तक पूर्ण करायें। यह ऐतिहासिक भवन है। अंजुमन इस्लामिया डॉल का एक अलग ही महत्व है। हमारा इससे विशेष लगाव है। यह भवन जल्द से जल्द तैयार

हो जायेगा तो वक्फ बोर्ड की आमदनी का साधन भी होगा, साथ ही यह जनोपयोगी भी होगा।

राज्य के सभी जिले में वक्फ बोर्ड की बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण करायें ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें. इससे उन्हें काफी सहुलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार में आने के बाद से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के लिये विशेष योजनायें चलाई गई है,

जिससे उनके शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। समाज के सभी वर्गों केकल्याण के लिये हमलोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिये जो योजनायें चलाई जा रही हैं उसके कार्य प्रगति की निरंतर समीक्षा करते रहें, ताकि इसका लाभ उन्हें मिलता रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्नयन बिहार मॉडल के विभिन्न अवयवों को मदरसों में अपनायें, ताकि बच्चे-बच्चियां और बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनाओं के तहत ऋणधारियों को ऋण उपलब्ध कराये इससे अधिक से अधिक लोग ऋण लेने के लिये प्रेरित होंगे और उनका रोजगार बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदाय के छात्र-छात्राओं को 15 किलोग्राम अनाज का वितरण सुनिश्चित करें।

अल्पसंख्यक वर्ग की लड़कियों/महिलाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने की योजना बनायें।

राज्य कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये छात्र-छात्राओं को मुफ्त

कोचिंग की सुविधा निरंतर जारी रखें।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमां खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सचिव डॉ० सफीना ए०एन० तथा निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण श्री अमिर अफाक अहमद फैजी उपस्थित थे।

Related Post

हथियाकान्ध पंचायत से पिंकी कुमारी ने पंचायत समिति पद के लिये नामांकन पर्चा दाखिल कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.

Posted by - नवम्बर 22, 2021 0
 (सिद्धार्थ मिश्रा) पटना : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दानापुर प्रखंड अंतर्गत हथियाकान्ध पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए प्रत्याशी…

मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की,

Posted by - अक्टूबर 28, 2022 0
मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश मुख्य बिन्दुः- सरकार किसानों की हरसंभव सहायता…

मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस पर आयोजित बिहार संग्रहालय बिनाले – 2023 एवं ‘टूगेदर वी आर्ट’ का किया उद्घाटन

Posted by - अगस्त 7, 2023 0
पटना, 07 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित बिहार…

ममता बनर्जी के कदमों पर चल रहे नीतीश”, रविशंकर प्रसाद बोले- उनकी तरह ही BJP कार्यकर्ताओं पर कर रहे जुल्म

Posted by - जुलाई 15, 2023 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कदमों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे हैं। यह आरोप हम नहीं बल्कि…

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Posted by - नवम्बर 14, 2021 0
पटना, 14 नवम्बर 2021 :- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर पटना…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp