पटना
कश्मीर में एक के बाद एक बिहार के लोगों की हत्या से लोगों में गम के साथ-साथ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकवादियों ने बिहार के दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर बिहार के चार नागरिकों की हत्या की जा चुकी है। इस मुद्दे पर अब बिहार में सियासी घमासान तेज होने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मोदी जी, कश्मीर की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए, 15 दिन में सुधार न दिए तो कहिएगा।
पूर्व सीएम जीतनराम ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोमवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे तो प्रधानमंत्री @narendramodi जी, @AmitShah जी से आग्रह है,कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।’
हाल ही की टिप्पणियाँ