नीतीश कुमार को लालू यादव बताया ने अहंकारी, कहा-तेजस्वीे ने विरोधियों की निकाली है हवा

57 0

लालू यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्‍वी यादव ने विरोधियों का बुखार छुड़ा दिया है. उन्‍होंने तारापुर और कुशेश्‍वरस्‍थान उपचुनाव में जीत का दावा भी किया है. लालू यादव ने कहा कि इन चुनावों में राजद की जीत में रत्‍तीभर भी संदेह नहीं है.

पटना. बिहार की तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्‍होंने कहा कि दोनों सीटों पर उनकी पार्टी की जीत तय है. इसमें रत्तीभर भी संदेह नहीं है. उन्‍होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बेहतरीन तरीके से नेतृत्व को संभाला है. तेजस्वी ने विरोधियों की हवा निकाल दी है और जो थोड़ा बहुत बचा है उसका विसर्जन करने वे खुद आ गए हैं.

सीएम नीतीश को अहंकारी बताते हुए लालू ने कहा कि तेजस्वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का बुखार छुड़ा रखा है. तीन साल के बाद पटना पहुंचे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने विपक्षियों को निशाने पर लिया है. लालू यादव ने कहा कि वैसे तो मेरे बेटे तेजस्वी ने विरोधियों का बुखार छुड़ा

लालू यादव ने कहा कि नीतीश खुद को प्रधानमंत्री के तौर पर देख रहे थे. हर तरफ से उन्हें पीएम मैटेरियल बताया जा रहा था. जब पीएम बनने में असफल रहे तब वह बीजेपी की गोद में बैठ गए. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यह बात भली भांति पता है कि नीतीश कुमार क्या चीज है?

उपचुनाव में जीत का दावा

बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव को लेकर लालू प्रसाद ने बड़ा दावा किया है. उन्‍होंने कहा कि दोनों सीटों पर उनकी पार्टी की जीत तय है. इसमें रत्तीभर भी संदेह नहीं है. उन्‍होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बेहतरीन तरीके से नेतृत्व को संभाला है. लालू यादव ने कहा कि वह 27 अक्टूबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे.

केन्द्र सरकार पर बोला हमला

लालू प्रसाद यादव ने केन्द्र सरकार पर भी तीखा हमला बोला है. महंगाई के मुद्दे पर केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि देश में महंगाई अब कमरतोड़ स्थिति से ऊपर पहुंच गई है. पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी परेशान है, लेकिन केन्द्र सरकार को इसकी चिंता नहीं है.

Related Post

अपना सरकारी बंगला छोड़कर अचानक 10 सर्कुलर रोड पर हुए शिफ्ट,अब मां की शरण में लालू के बड़े लाल,

Posted by - अप्रैल 27, 2022 0
पटना. लालू प्रसाद यादव के परिवार को बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार माना जाता है. पिछले कुछ समय से इस…

हम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 15 मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted by - अप्रैल 16, 2023 0
पटना 16 अप्रैल 2023 हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में…

विजय सिन्हा की शिक्षा मंत्री को चुनौती, कहा- अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो अपने पद से दें इस्तीफा

Posted by - जुलाई 9, 2023 0
विजय कुमार सिन्हा ने शिक्षा मंत्री पर कंज कसते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री जी अपने आचरण और व्यवहार से…

जदयू के सभी प्रकोष्ठ जितनी ईमानदारी से काम करेंगे, उतना ही मजबूत होगा नीतीश कुमार का हाथ: उमेश सिंह कुशवाहा

Posted by - फ़रवरी 17, 2022 0
पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के नवमनोनीत प्रकोष्ठ अध्यक्षों को किया संबोधित प्रदेश अध्यक्ष ने…

पैर पूजने वाला दलित नेतृत्व चाहते हैं नीतीश तेजस्वी… :- हम

Posted by - जून 17, 2023 0
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने प्रेस वार्ता करते हुए नीतीश और तेजस्वी पर हमला…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp