पटना। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विकास की देन बताते हुए दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है। श्री पांडेय ने कहा कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर सभी वर्गों और धर्मों के मतदाताओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने लिए विजय का परचम लहराया है। एनडीए जनता की आशा एवं आकांक्षाओं को अवश्य पूरा करेगा।
श्री पांडेय ने कहा दोनों सीटों पर एनडीए की जीत ने यह साबित कर दिया कि राज्य की जनता दावों और ख्वाबों पर नहीं, विकास पर विश्वास रखती है। एनडीए की दोनों सीट पर जीत से न सिर्फ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ख्याली पुलाव अधूरा रह गया, बल्कि इससे उनके जनाधार का भी अंदाजा लग गया। कल तक नेता प्रतिपक्ष दोनों सीट पर जीत के दावे कर रहे थे और आज सुबह से एक बार फिर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य से ओझल हो गये। परिणाम आने के बाद राजद सुप्रीमो ने भी अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए।
हाल ही की टिप्पणियाँ