पटना: आज पटना के ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड,स्थित जिनाम प्रतिष्ठान ने लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर अपने जिनाम प्रतिष्ठान के सामने स्टॉल लगाकर व्रतियों के बीच सूप, फल, नारियल व अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया।
वहीं जिनाम प्रतिष्ठान के मालिक ने बताया कि विगत कई वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से छठ व्रतियों के बीच सामग्रियां वितरित की जा रही है।
जिनाम प्रतिष्ठान के मालिक ने कही कि लोक आस्था का महापर्व छठ की महान महिमा है।
भगवान भास्कर की आराधना लोग बड़े ही श्रद्धा व विश्वास के साथ करते है। गरीब और अमीर के बीच कोई भेद नहीं रहता। उन्होंने कही कि यह ऐसा पर्व है जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर सहयोग देते है।
भिक्षाटन कर पूजा करने की भी सेवा भावना रहती है। उन्होंने बतायी कि पूजा सामग्री वितरण का उद्देश्य है कि सामग्रियों के अभाव में इस महापर्व को करने से कोई भी गरीब वंचित ना रहे।
भगवान भास्कर के इस महा अनुष्ठान में अपनी सहभागिता के रूप में लोग छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटते है। मौके पर अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उन्होंने छठ व्रतियों से अपील किया है कि जिन्हें भी जरूरत हो वह संपर्क कर गेहूं निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर अरुण कुमार ने कहा कि गरीब असहाय लोगों की सेवा एवं सहयोग करना हमारा परम धर्म है, इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।
पूजा सामग्री मिलने पर छठ व्रतियों ने अरुण कुमार एवम जिनाम प्रतिष्ठान के द्वारा किए गए पूणित कार्य की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
हाल ही की टिप्पणियाँ