बिहार समेत देश के कई राज्यों में सूर्य की उपासना के त्योहार छठ पर्व के पावन अवसर पर आज बुधवार की शाम सूरज को अर्घ्य दिया गया. देश के बिहार में प्रमुख रूप से मनाया जाने वाला यह देश अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश, समेत देश के कई अन्य राज्यों में मनाया जा रहा है.
लोकआस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन बुधवार की शाम बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न गंगा घाटों, तालाबों, जलशयों पर लाखों छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया और पूजा-अर्चना की. इस क्रम में कई व्रतियों ने अपने घरों तथा अपार्टमेंट की छतों पर भी व्यवस्था कर भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया.
डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी मनोकामना
निर्जला व्रत रखकर छठ पूजा करने वाले छठ व्रतियों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। महापर्व के दूसरे दिन मंगलवार को छठी माता को खरना प्रसाद का भोग लगा। व्रतियों के घर खरना प्रसाद लेने के लिए लोग पहुंचे।
देर रात तक व्रतियों के घर खीर का प्रसाद लेने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद आज छठ व्रती डूबते सूर्य को गेहूं के आटे और गुड़, शक्कर से बने ठेकुए और चावल से बने भुसबा, गन्ना, नारियल, केला, हल्दी, सेब, फल-फूल हाथों में लेकर नदी और तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देंगी। इसमें शुद्धता और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है।
हाल ही की टिप्पणियाँ