पटना के आरजेडी ऑफिस में ‘लालटेन ज्योति’ जलने लगी। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पार्टी ऑफिस में छह टन वजनी लालटेन का उद्घाटन किया। लालटेन ही आरजेडी का चुनाव चिन्ह है।
पटना
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी ऑफिस में लालटेन जला दी। करीब चार साल बाद वो पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। लालू यादव के पार्टी कार्यालय आने की सूचना पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था।
24 घंटे ‘लालटेन ज्योति’
राष्ट्रीय जनता दल ऑफिस लगी लालटेन की वजन 6 टन है। गुलाबी संगमरमर से इसे खास तौर पर बनवाया गया है। 11 फीट ऊंचे लालटेन में चौबीसों घंटे लौ जलती रहेगी। इसे जलने के लिए सीएनजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। लालू यादव ने इसका आज उद्घाटन कर दिया।
लालू यादव ने किया उद्घाटन
लालू यादव के उद्घाटन तक तस्वीर खींचने और मीडिया कवरेज से रोका गया था। इसके लिए आरजेडी कार्यालय के गेट को बंद कर दिया गया था और चारो तरफ ऊंची चादर लगा दी गई थी। खैर, अब लालू यादव ने इसका अनावरण कर दिया है। अब कोई भी इसका फोटो ले सकता है।
लालू यादव की मंगलवार को पटना के विशेष अदालत में पेशी हुई थी। चारा घोटाला मामले में उनको सशरीर उपस्थित रहने का आदेश था। आरजेडी चीफ बांका ट्रेजरी केस में हाजिर होने के लिए पटना पहुंचे और बुधवार को पार्टी कार्यालय में लालटेन का उद्घाटन किए।
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के पटना में रहने से बिहार का सियासी माहौल गर्म है।
जेडीयू के नेता ये कहने से नहीं चूक रहे कि बिहार में अब लालटेन युग खत्म हो चुका है। पिछले 15 साल से बिहार को बिजली से नीतीश कुमार रोशन किए हुए हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ