बिहार में पहली बार मनाया जा रहा है भारत हेरिटेज ओलंपियाड

60 0

वर्त्तमान में विश्व के सभी देश विश्व विरासत सप्ताह का उत्सव मना रहा है। इस सप्ताह में प्रत्येक वर्ष 19 -25 नवम्बर को गौरवशाली धरोहर का संरक्षण, अनुसन्धान तथा उसके प्रति जागरूकता का कार्य किया जाता है। बिहार के गौरवशाली इतिहास के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उदेश्य से देश के चर्चित पुलिस पदाधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की शुरुआत की गयी है। इस मुहीम में हेरीटेज सोसाईटी द्वारा ‘भारत हेरिटेज ओलंपियाड’ किया जा रहा हैं।  

इस ओलंपियाड के तहत छठे कक्षा से बारहवीं कक्षा तक पढ़ रहे हजारों छात्रों को जोड़ा जा रहा है। इस हेतु पटना के 40 से अधिक विद्यालयों का चयन कर ओलंपियाड के छात्रों को वीडियो और लाइव प्रेजेंटेशन के जरिए बिहार की विरासत के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के बाद एक लिखित प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाती है, जिसमें छात्र बिहार के भविष्य के लिए अपना दृष्टिकोण भी लिख रहे हैं। विजेताओं को 18 दिसंबर को पटना में एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा, जहाँ “यंग हेरिटेज एंबेसडर” भी चुना जाएगा। इस अभियान में मधुबन का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। 

स्कूल समुदाय से जुड़ना “लेट्स इंस्पायर बिहार – पटना चैप्टर” की टीम के सदस्यों के लिए एक अनूठा अनुभव है। युवाओं के बीच शिक्षा, समता और उद्यमिता के के रूप में परिभाषित मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में यह आयोजन किया जा रहा है। 

हेरीटेज सोसाईटी के महानिदेशक डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पटना में आयोजित इस ओलिंपियाड से प्राप्त अनुभवों के आधार पर इस ओलंपियाड को बिहार के सभी जिलों में ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ के संरक्षक विकास वैभव के नेतृत्व में आयोजित कराने की योजना है।

Related Post

मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - अक्टूबर 13, 2021 0
पटना, 13 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश…

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का विवादित बयान, पीएम मोदी को कहा- ये तो डुप्लीकेट हैं

Posted by - अक्टूबर 14, 2022 0
ललन सिंह शुक्रवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बयान दिया. पटना: जनता दल…

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - अक्टूबर 2, 2023 0
पटना, 02 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर पटना के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp