दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री ने पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

95 0

पटना, 25 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

बिहार विधानसभा परिसर में पुष्प-चक्र अर्पित करने के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना भी दी। दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान का पार्थिव शरीर आज शाम बिहार विधानसभा परिसर लाया गया। ज्ञात हो कि स्वर्गीय मुसाफिर पासवान मुजफ्फरपुर के बोचहां से विकासशील इंसान पार्टी के विधायक थे।

स्व० मुसाफिर पासवान के पार्थिव शरीर पर उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक मुसाफिर पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। स्व0 मुसाफिर पासवान कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

पहले उनका इलाज पटना में हआ उसके बाद उनको दिल्ली भेजा गया था। उनके स्वास्थ्य के बारे में बराबर जानकारी ली जा रही थी। उन्होंने कहा कि पहले मुझे जानकारी मिली थी कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन कल रात अचानक उनका निधन हो गया। सुबह में यह खबर सुनकर हम सबको काफी दुःख हुआ है। दुःख की इस घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ हैं।

 उनके निधन की खबर मिलते ही हमने स्व० मुसाफिर पासवान के पुत्र से बात की थी। उनका निधन हम सबों के लिए बहुत बड़ी क्षति है। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Related Post

मुख्यमंत्री ने केरल उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस उदय प्रताप सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अक्टूबर 20, 2023 0
मुख्यमंत्री ने केरल उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस उदय प्रताप सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त…

ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुये नायक रामानुज कुमार के प्रति मुख्यमंत्री मर्माहत,जताई गहरी शोक संवेदना

Posted by - मई 29, 2022 0
पटना, 29 मई, 2022 :- लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुये पटना जिला अन्तर्गत पालीगंज के…

CM नीतीश ने मैट्रिक परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Posted by - अप्रैल 1, 2023 0
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp