जातिगत जनगणना को ले कर फिर से मिले तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार, बिहार में जल्द होगी जातिगत जनगणना

70 0

पटना। बिहार में बहुत जल्द जातिगत जनगणना होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति के बाद इस बात की पुष्टि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर दी है। आज सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को तेजस्वी यादव समेत सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी। आने वाले दिनों में 3 से 4 सर्वदलीय बैठक के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रमुख विपक्षी नेताओं का एक दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला। मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना करवाये जाने का भरोसा दिलाया। इस संदर्भ में तीन से चार दिनों के भीतर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में जातिगत जनगणना करवाये जाने की रूप रेखा तैयार होगी साथ ही यह भी तय होगा कि राज्य सरकार अपने खर्चे पर किस तरह से जातिगत जनगणना करवाएगी। इससे पहले तेजस्वी की पहल पर बिहार का प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुका है। लेकिन केंद्र सरकार के इनकार के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को राज्य सरकार के खर्चे पर जातिगत जनगणना करवाये जाने का भरोसा दिलाया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बिहार में जातिगत जनगणना करवाये जाने की मांग सबसे पहले लालू यादव ने ही उठायी थी। जिसका सभी विपक्षी दलों ने स्वागत भी किया था। इसी दबाव का नतीजा है कि नीतीश सरकार हमारी बात मानने को तैयार हो गयी है। तेजस्वी यादव ने सभी सहयोगी दलों को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने आगे कहा कि एक बात तो तय हो गयी है कि बिहार में बहुत जल्द जातिगत जनगणना

Related Post

सनकी प्रेमी ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, 2 की मौत

Posted by - नवम्बर 20, 2023 0
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग में एक सनकी प्रेमी…

झारखण्ड जदयू के प्रदेश महासचिव अरविंद राय के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - फ़रवरी 16, 2022 0
पटना, 16 फरवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने झारखण्ड जदयू के प्रदेश महासचिव अरविंद राय के असामयिक निधन…

हंगामेदार रहा बजट सत्र का पहला दिन, विपक्ष के नेताओं ने राज्यपाल के अभिभाषण का किया विरोध

Posted by - फ़रवरी 25, 2022 0
कांग्रेस विधायकों ने समस्तीपुर में हुए जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp