शिव के क्रोध से क्यों उत्पन्न हुए थे काल भैरव, जानें काशी विश्वनाथ की पूरी पौराणिक कथा

169 0

बनारस को हमेशा से ही देव भूमि के नाम से जाना जाता रहा है. काशी गंगा नदी के किनारे बसा है. बनारस धार्मिक महत्व के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से यात्री बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख मंदिर विश्वनाथ अनादिकाल से ही काशी में है. सह भगवान शिव और माता पार्वती का आदि स्थान है. यहां काशी में गंगा आरती में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आते हैं. और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि दैविकत काल से ही महादेव काशी में ही रहते थे. आइए जानते हैं काशी विश्वनाथ मंदिर की पौराणिक कथा के बारे में.   

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, एक बार देवताओं ने ब्रह्मा देव और विष्णु जी से पूछा कि ब्रह्मांड में सबसे श्रेष्ठ कौन है? ये सवाल सुनकर ब्रह्मा और विष्णु जी में श्रेष्ठता साबित करने की होड़ लग गई. इसके बाद सभी देवता, ब्रह्मा और विष्णु जी कैलाश पर्वत पहुंचे और भगवान भोलेनाथ से पूछा कि ब्रह्मांड में सबसे श्रेष्ठ कौन हैं?

देवताओं का ये सवाल सुनते ही तत्क्षण भगवान शिव जी के शरीर से ज्योति कुञ्ज निकली, जो नभ और पाताल की दिशा की ओर बढ़ी. इसके बाद महादेव ने ब्रह्मा और विष्णु जी से कहा कि आप दोनों में जो इस ज्योति की अंतिम छोर पर सबसे पहले पहुंचेगा, वही श्रेष्ठ है. भोलेशंकर की बात सुनते ही ब्रह्मा और विष्णु जी अनंत ज्योति की छोर पर पहुंचने के लिए निकल पड़े. कुछ समय दोनों वापस आ गए. तब शिव जी ने पूछा कि क्या आप दोनों में से किसी को अंतिम छोर प्राप्त हुआ? 

ब्रम्हा जी ने झूठ बोल दिया

भोलेशंकर की बात का जवाब देते हुए विष्णु जी बोले, यह ज्योति अनंत है, इसका कोई अंत नहीं. जबकि ब्रम्हा जी ने झूठ बोल दिया. उन्होंने कहा कि मैं इसके अंतिम छोर तक पहुंच गया था. ब्रह्मा जी की बात सुनते ही शिव जी ने विष्णु जी को श्रेष्ठ घोषित कर दिया. इससे ब्रह्मा जी क्रोधित हो उठें और शिव जी के प्रति अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल करने लगे

क्रोध से उत्पन्न हुए काल भैरव


ब्रह्मा जी के अपशब्द सुनते ही भगवान शिव क्रोधित हो उठे और उनके क्रोध से काल भैरव की उत्पत्ति हुई. काल भैरव ने ब्रम्हा जी के चौथे मुख को धड़ से अलग कर दिया. उस समय ब्रह्मा जी को अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने उसी समय भगवान शिव जी से क्षमा प्रार्थना की. इसके बाद कैलाश पर्वत पर काल भैरव देव के जयकारे लगने लगे. यह ज्योति द्वादश ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ कहलाया.

Related Post

श्री अमित शाह जी ने कश्मीर में नए दौर को सशक्त करने का ही संदेश दिया : अरविन्द सिंह

Posted by - अक्टूबर 28, 2021 0
28 अक्टूबर पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द  कुमार सिंह ने कहा है कि मा केन्द्रीय गृह मंत्री…

बिक्रम विधानसभा के फरीदपुरा गांव में मंशादेवी माई की प्राण प्रतिष्ठा की गई तथा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया।

Posted by - फ़रवरी 9, 2022 0
बिक्रम विधानसभा के फरीदपुरा गांव, नौबतपुर प्रखंड, पटना, में पूज्य पण्डित आचार्य शशिकांत जी महाराज के तत्वाधान में ग्राम देवी…

मेमोरी लॉस CM हो चुके नीतीश…अब तक न जाने कितनों के भूले नाम, CM पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी

Posted by - मई 5, 2023 0
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में सनातन धर्म के लोग पूजा नहीं कर सकते है,…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp