आशा की बहनें घर पर करेंगी नवजात की देखभालः मंगल पांडेय

111 0

राज्य में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर बनाया गया दक्ष

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब आशा की बहनें नवजात की देखभाल उनके घर पर ही करेंगी। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षित कर दक्ष बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग बैच में प्रशिक्षित किया गया है, ताकि नवजात की देखभाल में कोई कमी न रह पाए। राज्यभर में अभी 85 हजार आशा कार्यरत हैं। मॉड्यूल 6 एवं 7 के लिए प्रशिक्षण पूर्ण कर लिए गये हैं, जिसमें 57 प्रतिशत आशाओं को हाल के दिनों में प्रशिक्षित किया गया।

    श्री पांडेय ने कहा कि अब तक 6 एवं 7 मॉड्यूल में 2842 में से 1612 आशाओं को प्रशिक्षित कर लिया गया है। 2021-22 में 57 प्रतिशत आशाओं के प्रशिक्षण के लक्ष्य के विरुद्ध विभाग ने 80 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की। इसे गति देने के लिए राज्यभर में एचबीएनसी किट का भी वितरण किया गया है। 2021 में लक्ष्य के अनुरूप विभाग सौ प्रतिशत लक्ष्य की प्रप्ति की है। इस साल 90 हजार किट वितरण करना था, जिसे सितंबर माह तक पूर्ण कर लिया गया है। आशा नवजात के घर 42 दिनों के अंदर 6 से 7 बार दौरा करती है।

श्री पांडेय ने कहा कि सितंबर माह तक 8 लाख 33 हजार 57 नवजात के विरुद्ध 5 लाख 39 हजार 695 बच्चों के घरों का दौरा आशाओं ने पूर्ण किया है। विभाग 90 प्रतिशत की लक्ष्य के विरुद्ध 65  प्रतिशत की लक्ष्य प्राप्ति की। यह दौरा प्रथम चरण में राज्य के 13 अकांक्षी जिलों में किया गया है। विभाग की कोशिश है कि राज्य में जो भी बच्चे जन्म लेते हैं। उनके जन्म के बाद समुचित देखभाल हो। सरकारी स्तर पर जो मदद उन्हें प्रदान की जाती है। उसका समुचित लाभ उन्हें मिले और किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आए।

Related Post

वट वृक्ष का स्वरूप ले चुका महावीर कैंसर संस्थानः तारकिशोर प्रसाद,कैंसर का इलाज राज्य के अंदर हो, इसके लिए सरकार सजगः मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 10, 2021 0
महावीर कैंसर संस्थान में 30 बेड के अत्याधुनिक आईसीयू का हुआ लोकार्पण       पटना, 10 सितंबर। पटना के…

मंगल पांडेय ने किया स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण

Posted by - मार्च 19, 2024 0
दवा आपूर्ति बेहतर करने एवं सभी अस्पतालों में ओपीडी सुविधाओं का अनुश्रवण करने का अधिकारियों को दिया निर्देश पटना। स्वास्थ्य…

चिकित्सक समाज एवं देश की सामाजिक सुरक्षा के प्रहरी है : मुकुल आनंद

Posted by - जून 18, 2023 0
पटना। रविवार को पटना स्थित होटल बुद्धा रेसिडेंसी में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के तत्वावधान में विश्वकर्मा समाज के चिकित्सकों की…

रोस्टर बनाकर वृद्धजनों को दी जायेगी प्रिकॉशन डोजः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 3, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में विभिन्न आयु वर्गों के योग्य लाभार्थियों को कोरोना टीका…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp