,
नए साल में जश्न मनाने वालों को झटका
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर आज बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नव वर्ष पर पार्कों में अधिक भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर सरकार ने सभी पार्को एवं उद्यानों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूर्ण तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के प्रसार एवं नव वर्ष 2022 की पूर्व संध्या तथा प्रथम दिन को होने वाले आयोजन एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर पार्को एवं उद्यानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है । इसके साथ ही सभी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक,सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में उपस्थित व्यक्तियों को मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ