पटना के इन 12 इलाकों में कोरोना का खतरा अधिक, लापरवाही के कारण फैल सकता है संक्रमण

73 0

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 100 के पार जा चुकी है. पटना में 12 ऐसे इलाके चिन्हित किये गये हैं जहां कोरोना का संक्रमण पहले की तुूलना में हाल के दिनों में तेजी से फैला है. 

बिहार में कोरोना संक्रमण अब पहले की तुलना में तेजी से पैर पसार रहा है. सबसे अधिक संकट अभी पटना में ही मंडराता दिख रहा है जहां सबसे अधिक नये कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहीं डब्लयूएचओ के अधिकारियों ने प्रशासन को अलर्ट किया है कि अगर अभी से सतर्कता नहीं बरती गयी तो संक्रम तेजी से फैल सकता है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना शहर के 12 ऐसे इलाकों को चिन्हित किया गया है जहां पिछले 15 दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. इन इलाकों में आए दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम और डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने इन इलाकों का सर्वे किया है और प्रशासन को आगाह किया है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए इन इलाकों में ठोस कदम उठाने की सलाह दी गई है

पटना के बोरिंग रोड इलाके में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं. वर्तमान में 69 एक्टिव केस पटना में हैं जिनमें एक दर्जन से अधिक मरीज केवल बोरिंग रोड इलाके के हैं. पटना सिटी में भी अब 9 मरीज हो गये हैं. कुछ समय पहले एजी कॉलोनी और पटेल नगर से संक्रमित लगातार सामने आ रहे थे. जिन 12 इलाकों में अधिक खतरा दिख रहा है उनमें बोरिंग रोड, पटेल नगर, एजी कॉलोनी, कंकडबाग, बुद्धा कॉलोनी, राजा बाजार, शिवपुरी, गर्दनीबाग, राजेंद्र नगर, फुलवारीशरीफ, कुर्जी और भूतनाथ रोड हैं.

12 इलाकों के अलावे भी पटना शहर का कुछ एरिया ऐसा है जहां पिछले कुछ दिनों में मरीज लगातार मिलने लगे हैं. इन इलाकों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. पटना सिटी, गोला रोड, पालीगंज, पंडारक, बाढ़, पुनपुन आदि इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण अभी बढ़ा है. प्रभावित क्षेत्रों में अभी लापरवाही चरम पर दिख रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं.

Related Post

पड़ोसी देशों में पोलियो मरीज मिलना भारत के लिए चिंता का विषयः मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 7, 2021 0
23 से 27 जनवरी तक चलेगा पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

मुख्यमंत्री ने सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक स्व० डॉ० संदीप सेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी

Posted by - दिसम्बर 5, 2022 0
पटना, 05 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक एवं प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट स्व० डॉ० संदीप…

बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को किया स्थगित

Posted by - मई 14, 2023 0
बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp