भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया. भारत ने आज आखिरी दिन यह मैच 113 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत ने 113 रन से जीता सेंचुरियन टेस्ट
टीम इंडिया ने आज पांचवें और अंतिम दिन सेंचुरियन में खेले गये पहले टेस्ट मैच को 113 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका
दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका लगा है. भारत को जीत के लिए अब केवल दो विकेट चाहिए. आठवें विकेट के रूप में मार्को जानसन आउट हुए हैं. उन्होंने 13 रन बनाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया.
क्विंटन डी कॉक आउट, दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका
मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दिया है. छठे गेंदबाज के रूप में क्विंटन डी कॉक आउट हुए हैं. 21 रन के निजी स्कोर पर डी कॉक को सिराज ने बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया को जीतने के लिए अब केवल 4 विकेट की जरूरत है.
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 के पार
दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर दक्षिण अफ्रीका ने 150 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब 155 रनों की जरूरत है. जबकि, भारत को जीत के लिए 5 विकेट की दरकार है.
कप्तान एल्गर 77 रन बनाकर आउट, दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया है. बुमराह ने अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को 77 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं.
पांचवें दिन का खेल शुरू, एल्गर और बावुमा क्रीज पर
पांचवें दिन का खेल समय से शुरू हो गया है. डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को मैच जीतने के लिए आज 6 विकेट उखाड़ने होंगे.
पांचवें दिन के खेल पर बारिश का साया
सेंचुरियन में आज पांचवें दिन के खेल पर बारिश का साया है. भारत जीत से महज 6 विकेट दूर है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका को अगर यह मैच जीतना है तो 211 और रन बनाने होंगे. वहीं अगर बारिश के कारण खेल प्रभावित होता है तो मैच ड्रॉ होने की पूरी संभावना है.
हाल ही की टिप्पणियाँ