आधी आबादी को पूरा अधिकार दिलाने का पूरा प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री, केंद्र का आजीविका समूह इसका उदाहरण : प्रो. रणबीर नंदन

58 0

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसे ही दूरदर्शी नेता नहीं कहा जाता है। वे जो सोचते हैं, वह दिशा देने में बड़ी भूमिका निभाता है। प्रो. नंदन ने कहा कि वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री ने हर घर को नल का जल योजना से जोड़ने की घोषणा की। इस पर काम शुरू हुआ। आज प्रदेश के गांवों में भी हर घर को नल का जल से जोड़ा जा चुका है। लोगों को साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की इस योजना को जल जीवन मिशन के तहत अंगीकार किया है।
प्रो. नंदन ने कहा कि वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आधी आबादी को रोजगार से जोड़ने के लिए योजना तैयार की। गांव की महिलाओं को इस प्रकार से योजना से जोड़ने की सोच रखी, जिससे वे घर का काम करने के साथ-साथ कर सकें। महिलाओं में सामूहिकता की भावना आए। इसको लेकर जीविका मिशन की शुरुआत की गई। जीविका मिशन ने प्रदेश में महिलाओं के बीच एक चिंगारी का काम किया। महिलाओं की आकांक्षाओं को इससे पंख लगे और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलााओं ने समाज के सर्वांगीण विकास में साझीदार बनना शुरू किया।
प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि बिहार में जीविका समूह की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश की 10 लाख से भी अधिक महिलाएं जीविका समूहों से जुड़ी हुई हैं।

2 अक्टूबर 2007 को विश्व बैंक के सहयोग से छह जिलों में शुरू किया गया यह कार्यक्रम आज प्रदेश के सभी 38 जिलों तक पहुंच चुका है। गांव की महिलाओं में इस कार्यक्रम ने आपसी तालमेल और सहयोग की भावना का विकास किया है। आज गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने में यह प्रभावी भूमिका निभा रही है।
प्रो. नंदन ने कहा कि जीविका समूह अब प्रदेश में नीति निर्धारणक की भूमिका में हैं। वर्ष 2015 में जीविका दीदी के कार्यक्रम में ही शराबबंदी की मांग उठी थी और मुख्यमंत्री जी उनका सम्मान करते हुए इस प्रकार का कानून प्रदेश में लागू किया। वहीं, वे सरकार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारने में मदद कर रही हैं। जीविका समूह के माध्यम से प्रदेश में उद्योग लगाए जा रहे हैं और रोजगार सृजित हो रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीविका समूह की सफलता को देश में सम्मान मिला है। जीविका की तर्ज पर केंद्र सरकार ने पूरे देश में आजीविका समूह के गठन का निर्णय लिया है। यह प्रदेश की करोड़ों महिलाओं का सम्मान है। इसने एक बार फिर साबित किया है कि मुख्यमंत्री की सोच दूरदर्शी है।

Related Post

2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में सहायक होगा अंतरिम बजट,विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - फ़रवरी 1, 2024 0
ग्रामीण विकास, खाद्दान की उपलब्धता, सामाजिक न्याय एवं गरीब कल्याण की योजनाओं में निरंतरता केंद्र सरकार की प्राथमिकता। 10 वर्षों…

बिहार के शिक्षा विभाग का जिलाधिकारियों से अनुरोध- सरकारी स्कूलों का नियमित तौर पर करें निरीक्षण

Posted by - जुलाई 30, 2023 0
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के के पाठक ने गत 26 जुलाई को सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र…

सोच हमारी विकाश आपका,नारा के साथ निकला भव्य रैली अजमा पंचायत भावी प्रत्याशी अमिता देवी का.

Posted by - अक्टूबर 5, 2021 0
Patna: आज अजमा पंचायत के मुखिया पद के चुनाव के लिये भावी प्रत्याशी अमिता देवी ने अपना अभियान तेज कर…

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में बैग क्लस्टर का किया परिभ्रमण

Posted by - अप्रैल 6, 2023 0
मुख्यमंत्री ने बेला औद्योगिक क्षेत्र परिसर स्थित बैग क्लस्टर में जीविका दीदी की रसोई एवं पालनाघर का किया शुभारंभ ख्यमंत्री…

मुख्यमंत्री ने पटना के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल तथा राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिये निर्देश.

Posted by - नवम्बर 22, 2021 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पतालमा राजकीय तिब्बी कॉलेज एवंअस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp