पटना सिटीः कांग्रेस की वयोवृद्ध नेता और पूर्व एमपी शकुंतला देवी का रविवार को बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पटना में उनके निवास स्थान पर देहांत हो गया ,दूसरी लोक सभा के समय मे पहली बार एमपी बनी थी नेहरू जी के समय मे बांका से लगातार दो बार एमपी चुनी गई थी 1957 से 1967तक, उसके बाद बेलहर से 1972 से 77 तक विधायक भी रही थी, परिवार में दो बेटा है जो एडवोकेट हैं, वहीं उनके पति स्व0 यशवंत प्रसाद सिंह डीएसपी थे। एक युग का अंत हुआ, शकुंतला देवी लगभग 91 वर्ष की थी ।
शकुंतला देवी के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उनले जाया जाएगा। हालांकि कोरोना के उनके पार्थिव शरीर को बेलहर स्थित पैतृक आवास लाने की सहमति नहीं बन सकी है। सभी स्वजन आपस में विचार विमर्श कर रहे हैं। उम्मीद है कि पटना में ही उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है। फिलहाल रांची में रह रहे उनके छोटे पुत्र व सेवानिवृत्त इंजीनियर अनिल कुमार सिंह आदि के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। दिवंगत सांसद अपने समय की एक जुझारू महिला थीं।
वर्ष 1957 में कांग्रेस से लोकसभा का टिकट पर सांसद बनी थी। 1967 तक बांका संसदीय क्षेत्र से सांसद रहीं। वर्ष 1972 से 1977 तक बेलहर से विधायक रहीं। वर्ष 1984 से 1990 तक बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग रहीं। पार्टी में उनकी पहचान जुझारू, कर्मठ, संघर्षशील महिला के रूप में थीं।उस जमाने में ही उन्होंने महिला शसक्तीकरण की मजबूत नींव रखी थी।
हाल ही की टिप्पणियाँ