पटना में 24 घंटे में पटना में कोरोना से छह लोगों की माैत हो गयी. बुधवार को पटना एम्स में 14 वर्षीय लड़की समेत तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. हर पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर
कोरोना का जिलेवार आंकड़ा
गुरुवार को कटिहार व पश्चिम चंपारण जिले में 96-96, औरंगाबाद में 90, भोजपुर में 88 व 88, रोहतास व किशनगंज में 79-79, मधुबनी में 76, कैमूर में 70, लखीसराय में 62,अररिया में 59, सीतामढ़ी में 54, बांका में 52, सुपौल में 51, जहानाबाद में 49,गोपालगंज व खगड़िया में 47-47, नवादा में 44, अरवल में 42, शेखपुरा में 13 व शिवहर में आठ नये कोरोना संक्रमित पाये गये. साथ ही अन्य राज्यों के 66 लोग भी कोरोना संक्रमित हुए हैं
जहां 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये
गुरुवार को जिन जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये हैं, उनमें भागलपुर में 273, सहरसा में 256, नालंदा में 215, बेगूसराय में 209, मुजफ्फरपुर व सारण में 192-192, मुंगेर में 191, दरभंगा में 187, गया में 179, समस्तीपुर में 162, जमुई में 133, पूर्णिया में 128, मधेपुरा व वैशाली में 118-118, सीवान में 107 व पूर्वी चंपारण में 102 नये संक्रमित पाये गये.
बिहार कोरोना अपडेट
बिहार में पिछले 24 घंटे में 6,393 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 2275 नये केस पाये गये. पटना जिले में कोरोना संक्रमण दर सर्वाधिक 23.02% है, जबकि राज्य की औसत संक्रमण दर अभी 3.51% है. इस दौरान राज्य में सात लोगों की मौत हो गयी, वहीं 3669 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 31,374 हो गयी हैं, जबकि रिकवरी रेट घटकर 94.34% हो गयी है. एक लाख 82 हजार 374 सैंपलों की जांच की गयी.
अधिक संक्रमण दर वाले जिले
पटना 20.65%
जहानाबाद 6.82%
जमुई 6.13%
भागलपुर 5.88%
सहरसा 4.43%
बांका 4.22%
मुजफ्फरपुर 3.97%
मुंगेर 3.88%
बेगूसराय 3.51%
समस्तीपुर 3.38%
बक्सर 3.06%
गया 3.07%
मकर संक्रांति पर रहेगी सख्ती लागू
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सभी जिलों को संक्रमण की दर पर नजर रखने को कहा गया है. मकर संक्रांति पर भीड़ नही होने देने तथा नदी घाटों पर भी सख्ती बरतने का का निर्देश सभी डीएम को दिया गया. बैठक में मकर संक्रांति को देखते हुए जिलों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया.
बिहार में सक्रिय केसों की संख्या में लगातार इजाफा बना चिंता का विषय
बिहार में कोरोना संक्रमण की दर बेशक तेज है. इस संदर्भ में बिहार के लिए राहत की बात यह है कि यहां कोविड के सक्रिय केसों की संख्या पड़ोसी राज्यों सहित समूचे पूर्वी भारत की तुलना में अभी सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 12 जनवरी तक बिहार में सक्रिय केसों की संख्या 28659 है. बिहार के पड़ोसी राज्यों में कोविड की संख्या इससे कहीं ज्यादा है.
हाल ही की टिप्पणियाँ