केंद्रीय मंत्री ने पीएमसीएच, एनएमसीएच व पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का लिया जायजा
केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार काे पीएमसीएच के कोविड अस्पताल का जायजा लिया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। मंत्री पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में गए और मरीजों से बातचीत की। पूछा-दवा और खाना मिल रहा है या नहीं, डॉक्टर समय पर राउंड लेने आते हैं या नहीं, दवा बाहर से ताे नहीं खरीदनी पड़ रही?
उन्होंने कहा कि काफी कम समय में कोविड अस्पताल में सुविधाएं बढ़ी हैं।
हर बेड पर ऑक्सीजन लगा है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और नर्सों के काम की सराहना की। इस दाैरान प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी और अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने रेमडेसिवीर दवा, हाई ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 20 सीनियर रेजिडेंट, 10 इमरजेंसी डॉक्टर, 10 एनेस्थेटिस्ट, 100 वार्ड बॉयज और 25 ट्रॉलीमैन की व्यवस्था कराने की मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस बाबत संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। जरूरत पड़ी राज्य और केंद्र सरकार से भी बात करेंगे। उन्होंने पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया।
चुनौती में बेहतर काम कर रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी
केंद्रीय मंत्री एनएमसीएच पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हाेंने कहा कि दिल्ली से लगातार राज्य सरकार के साथ को-ऑर्डिनेट कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर कोरोना टेस्टिंग केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनौती भरे समय में डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने अच्छा काम किया है। कहा कि एनएमसीएच में पहले कुछ कमियां थीं, लेकिन अब काफी सुधार हुआ है। जो कमी रह गई है, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ