सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में शामिल हुआ बिहारः मंगल पांडेय

40 0

पटना। देश में सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में बिहार के शामिल होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकाकर्मियों और सभी आयु वर्गों के लाभार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया है। श्री पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बेहतर प्रबंधन और राज्यवासियों की सहभागिता और जागरूकता से यह संभव हो पाया है। राज्य में अभी तक 10 करोड़ 80 लाख से ज्यादा कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है। इसमें लगभग 10 करोड़ 50 लाख से अधिक डोज 18 वर्ष के उपर के आयु वर्ग के लोगों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक के रूप में दी गई है। वहीं 30 लाख से ज्यादा डोज 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को दी गई है।

श्री पांडेय ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच और टीकाकरण में निरंतर तेजी ला रहा है। राज्य में सभी आयु वर्ग के लाभार्थियां के लिए कोरोना टीका का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। सभी जिलों को निर्देश दिया है कि कोई भी लाभार्थी किसी भी सूरत में टीका से वंचित नहीं रहे, इसके लिए विभाग मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहा है। श्री पांडेय ने सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों से अपील की है कि संक्रमण को दूर भगाने के लिए कोरोना का टीका अवश्य लें। सबों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि राज्य ने टीकाकरण के मामले में इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। जो लाभार्थी प्रथम डोज ले चुके हैं, वे तय समय पर दूसरी खुराक और उसके बाद योग्य लाभार्थी एहतियाती खुराक लेना न भूलें।

Related Post

वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के बेहतर उपचार हेतु सभी सीएस को किया गया अलर्टः स्वास्थ्य मंत्री

Posted by - सितम्बर 13, 2021 0
पटना, 13 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के बेहतर…

कोरोना टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने बधाई

Posted by - जनवरी 16, 2022 0
कहा-पीएम व सीएम के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्य के अनुरूप लगाये जा रहे टीके पटना। कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल…

आठ वर्षों के कार्यकाल में पीएम ने समावेशी विकास पर दिया जोरः मंगल पांडेय

Posted by - मई 29, 2022 0
महात्वाकांक्षी योजनाओं के सफल संचालन से देश में स्थापित किया नया कीर्तिमान पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…

रोस्टर बनाकर वृद्धजनों को दी जायेगी प्रिकॉशन डोजः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 3, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में विभिन्न आयु वर्गों के योग्य लाभार्थियों को कोरोना टीका…

आजकल पथरी की वजह से पित्ताशय की सर्जरी सामान्य हो गई है-डॉ.संजीव कुमार

Posted by - मार्च 1, 2022 0
पटना के मेडीमैक्स हॉस्पिटल के सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ संजीव कुमार ने बताया की आजकल पथरी की वजह से पित्ताशय की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp