बिहार में छह फरवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, पहले की तरह ही लागू रहेंगे सभी प्रतिबंध

61 0

बिहार में छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.

बिहार में छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, ” कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है. आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.” 

बैठक में मुख्यमंत्री ने ली जानकारी 

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सभी जिलों के डीएम समेत आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सभी से कोरोना की मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को राज्य में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी दी. सभी की बातों को सुनने के बाद ये निर्णय लिया गया कि राज्य में सारे प्रतिबंध पहले की भांति लागू रहेंगे. नया कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. हालांकि, पुलिस को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.

लागू रहेंगी ये पाबंदियां –

आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकानें 8 बजे तक खुली रहेंगी.
– रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी.
– 12वीं तक के क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे. कॉलेज भी बंद रहेंगे. 
– सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे. किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा.
– सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे. केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे.
– सिनेमा हॉल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बंद रहेंगे.
– रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे.
– शादी विवाह में तथा अन्तिम संस्कार में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी.
– सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी. परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
– शॉपिंग मॉल पूर्णतः बंद रहेंगे.

Related Post

शराबबंदी कानून को लेकर बदलाव की तैयारी,शराब पीने वालों को नहीं होगी जेल? CM नीतीश का क्या है फॉर्मूला?

Posted by - जनवरी 18, 2022 0
पटनाःबिहार में लगातार बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच जुबानी जंग जारी है. बिहार बीते कुछ दिनों में कई…

मुख्यमंत्री ने वीरेन्द्र कुमार सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 31, 2023 0
पटना, 31 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम प्रेमन बिगहा निवासी…

खुशखबरी, राजस्व विभाग में बहाली निकालने की तैयारी:2500 सर्वेक्षण कर्मियों की बहाली करेगा विभाग,

Posted by - जनवरी 8, 2022 0
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय विशेष सर्वेक्षण के काम के लिए जल्द ही 2500…

शराब पीने वाले हिंदुस्तानी नहीं,बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे लोगों को क्‍या कहा

Posted by - मार्च 31, 2022 0
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- शराब पीने वाले हिंदुस्तानी नहीं ऐसे लोगों के लिए इस्‍तेमाल किए कड़े शब्‍द…

पहले विधायिका का मानमर्दन, अब अधिकारी दे रहें बिहारी अस्मिता को चुनौती-विजय सिन्हा

Posted by - फ़रवरी 10, 2023 0
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में गाली-गलौच से बिहार में प्रशासनिक अराजकता, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री करें कार्रवाई * अपनी करतूतों को छुपाने के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp