CPI-M विधायक सत्येंद्र यादव ने शराबबंदी को बताया पूरी तरह फेल

69 0

बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना और पिलाना अपराध है. बिहार विधानसभा में बिहार के सभी विधायकों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली है. इसके बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में एक विधायक ने सस्ती और बेहतर शराब की मांग की है. सीपीआई एम के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा है कि सीएम को बिहार में लोगों को सस्ती और अच्छी शराब दिलानी चाहिए

पटना:जेडीयू (JDU) के पूर्व विधायक के पियक्कड़ सम्मेलन कराने के दावे के बाद अब शराबबंदी वाले बिहार में एक विधायक ने सस्ती और बेहतर शराब की मांग की है. छपरा के जलालपुर मांझी से CPI (M) विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सस्ती और बेहतर शराब का इंतजाम करने की मांग की है. पटना में विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीच उन्होंने ये बात कही है. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से आए दिन लोग मर रहे हैं. नालंदा में कई लोगों की जान चली गई. छपरा में भी 6 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी होनी चाहिए शराबबंदी का जो बेसिक स्ट्रक्चर है उसको मुख्यमंत्री जी तोड़ नहीं पा रहे हैं. इसकी वजह से लोग जहरीली शराब पी रहे है.सत्येंद्र यादव ने बिहार सरकार शराबबंदी को लागू कराने में फेल है. नीतीश कुमार को दूसरे राज्यों से सीखना चाहिए और राज्य के लोगों को सस्ती और बेहतर शराब मिले इसका इंतजाम उन्हें करना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को प्रभावी तरीके लागू कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. बिहार में उसके बाद एक विधायक के बयान से सूबे में सियासी बवाल तय है. वैसे CPI (M) विधायक सत्येंद्र यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. 2007 में उनपर JDU नेता तारकेश्वर सिंह की हत्या का भी आरोप लगा था. इस मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिली है.

पूर्व विधायक ने कहा कराएंगे पियक्कड़ सम्मेलन

एक ओर जहां बिहार के विधायक शराबबंदी बाले बिहार में सस्ती और अच्छी शराब की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने सीवन के गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन कराने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह नीतीश कुमार से हाथ जोड़ कर मांग करेंगे कि शराबबंदी में थोड़ी ढील दी जाए.

निशाने पर शराबबंदी

बता दें कि बिहार में पिछले कुछ महीनों से जहरीली शराब पीने से पचास से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बिहार में शराबबंदी के बाबजूद भारी मात्रा में हर रोज शराब की बरामदगी हो रही है. जिसके बाद शराबबंदी पर विपक्ष के साथ नीतीश सरकार में शामिल बीजेपी ने भी शराबबंदी पर समीक्षा करने की जरूरत बताई हैं. तो वहीं अब विपक्ष के एक विधायक ने सूबे में सस्ती और अच्छी शराब की मांग की है

Related Post

संजय सिंह….अब जाकर अंगुली का नाखून काटिए! JDU मुख्य प्रवक्ता से हटाये जाने पर BJP विधान पार्षद ने बोला बड़ा हमला.

Posted by - जुलाई 10, 2021 0
PATNA: जेडीयू के भीतर खलबली मची हुई है। आरसीपी सिंह के केंद्रीय बनाये जाने के बाद पार्टी में भीतर ही भीतर…

राबड़ी ने नीतीश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, रिमांड होम में यौन शोषण मामले पर भड़कीं राबड़ी

Posted by - फ़रवरी 4, 2022 0
राबड़ी ने कहा, ” इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है, लेकिन ये सरकार कोर्ट…

हम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 15 मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted by - अप्रैल 16, 2023 0
पटना 16 अप्रैल 2023 हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में…

न्यायालय और संविधान का अपमान करना कांग्रेस गठबंधन के DNA में: विजय सिन्हा

Posted by - जुलाई 8, 2023 0
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी पर माननीय…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp