पटना में क्राइम अनकंट्रोल, दिनदहाड़े ज्वेलरी शाप में करीब 10 करोड़ की डकैती

84 0
  • पटना के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात
  • पांच की संख्या में अपराधी ज्वेलरी दुकान में दाखिल हुए
  • बताया जा रहा कि दुकान से 10 करोड़ की लूट हुई
  • नाराज व्यापारियों ने बाकरगंज बाजार को बंद कराया

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बड़ी वारदात हुई है। बाकरगंज स्थित एक ज्वेलरी शाप में घुसकर अपराधियों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाश अपने साथ करीब 10 करोड़ के आभूषण ले गए हैं। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है। वारदात के बाद व्यापारी विरोध में उतर आए हैं। सड़क पर आकर दुकानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलरी शाप में घुसकर चार अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब दस करोड़ की लूट को अंजाम दिया। तीन बदमाश अपने साथ तीन बैगों में भरकर आभूषण ले गए है, जबकि भागने के क्रम में एक को स्थानीय लोगों ने अपाचे बाइक के साथ पकड़ लिया है। ग्राहक बनकर घुसे लुटेरों ने दुकान में फायरिंग भी की है। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में बदमाशों ने ज्वेलर्स के यहां घुसे और गहने लूट लिये।इसका अभी तक सही सही पता नहीं लग सका है, लेकिन बताया जा रहा है करीब 10 करोड़ से अधिक के गहने लुटेरे अपने साथ ले गये। घटना पटना के कमदकुआं थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह लूट की घटना एस एस ज्वेलर्स में हुई है।

वहीं इस लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे पांच बदमाशों में से एक बदमाश स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया है. इस दौरान लोगों ने बदमाश को खुब पिटाई की. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है।

वहीं इस घटना से पीड़ित दहशत में आ गया है. घटना के बाद रोना धोना शुरू हो गया. फिल पुलिस और भी औरोपी की तलाश कर रही है. मौके पर गांधी मैदान, कदमकुआं थाना की पुलिस केत सिटी एस पी अम्बरीश राहुल पहुंचे हैं।

बाकरगंज के कारोबारियों में गुस्सा
पटना में दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, लोगों ने पांच अपराधियों में से एक को पकड़ लिया गया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर गांधी मैदान की पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी है। वारदात के बाद व्यापारी विरोध में उतर गए। सड़क पर आकर दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है जबतक लूट का सामान बरामद नहीं हो जाता, तबतक बाकरगंज की दुकानें बंद रहेगी।

Related Post

12 साल के तुषार की अपहरण के बाद हत्याः 6 बहनों ने खोया अपना इकलौता भाई, परिवार में छाया मातम

Posted by - मार्च 20, 2023 0
जानकारी के मुताबिक, मामला पटना जिले के बिहटा का है। तुषार का अपहरण 16 मार्च को हुआ था। बताया जा…

भागलपुर विस्फोट की जांच बिहार ATS के हवाले, 4 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना

Posted by - मार्च 5, 2022 0
भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित काजबली चक में देर रात एक मकान में हुए धमाके ने पुलिस मुख्यालय…

फुलवारीशरीफ: नीरज मुखिया के समर्थकों ने आज निकाला कैंडल मार्च,

Posted by - दिसम्बर 17, 2021 0
चार दिनों बाद भी नीरज मुखिया के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. शुक्रवार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp