कोलकाता:समाजसेवी शालिनी श्रीवास्तव कोरोना काल के विपरीत हालात में भी जरूरतमंदों का साथ नहीं छोड़ा और झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व जरूरत का सामान वितरित बराबरकर रही है।
वोही समाजसेवी शालिनी श्रीवास्तव ने आपने सदस्यों के साथ कॉलोनियों में जाकर लोगों को कोरोना नियमों का पाठ पढ़ाया और सैनिटाइजर व मास्क भी वितरित की । बालिका दिवस के मौके पर संस्था के सदस्यों से इस विषय में बात की तो उन्होंने एक ही शब्द कहा- अगर सभी साधन संपन्न लोग जरूरतमंदों का सहारा बन जाएं तो इनकी दशा सुधारना भी कोई मुश्किल काम नहीं।
समाजसेवी शालिनी श्रीवास्तव ने कही की जब कभी भी मै झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को मैले व फटे-पुराने कपड़ों में सड़कों पर भीख मांगते देखती थी तो अजीब महसूस होता था। मन में सोचती थी कि काश इनके लिए कुछ कर सकूं। उसके बाद मै कई लोगो के साथ मिल कर मै जरूरतमंदों को खाना, खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर या मास्क वितरित करने काम करी।
समाजसेवी शालिनी श्रीवास्तव ने कही ने कहा कि गरीबों के प्रति सच्ची सेवा ही मानवता का परिचायक है जिसको ध्यान में रखते हुए हम लोग ये काम करते है.
हाल ही की टिप्पणियाँ