कोरोनाकाल में टेलीमेडिसीन के जरिये घर बैठे डॉक्टरी परमार्श ले रहे मरीजः मंगल पांडेय

61 0

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष जोर

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित कर रहा है। अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम करने और लोगों को घर बैठे डाक्टरी सलाह मुहैया कराने के इरादे से ई-संजीवनी सेवा शुरू की गई। राज्य के सभी जिलों में ई-संजीवनी सेवा का और विस्तार किया जा रहा है। ई-संजीवनी सेवा के जरिये विभिन्न बीमारियों के अलावे लोगों ने कोरोना से बचाव को लेकर भी सुझाव हासिल किए।

श्री पांडेय ने कहा कि टेलीमेडिसीन सेवाओं से लोगों को घर बैठे चिकित्सीय परामर्श आसानी से मिल रही है। राज्य में 21 फरवरी 2021 से 18 जनवरी 2022 तक 6 लाख 57 हजार 998 लोगों ने हब एंड स्पोक मोड में परामर्श ली। वहीं ओपीडी मोड में  26 जून 2021 से 18 जनवरी 2022 तक 36 हजार 997 लोगों को परामर्श  दी गयी है। कोरोना काल में इस माह हब एंड स्पोक मोड में 1 जनवरी से 18 जनवरी तक 38 हजार 337 लोगों को चिकित्सीय परामर्श मिले। इस माह ओपीडी के जरिये अब तक 1664 लोगों ने परामर्श ली।

श्री पांडेय ने कहा कि कोरोनाकाल में लोग स्वस्थ्य रहने के लिए चिकित्सकों से परामर्श लेने में देरी नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में ई-संजीवनी सेवा के जरिये लोगों को काफी मदद मिल रही है। विभाग का सर्वाधिक जोर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं देने पर है। राज्य में विभाग ने सात निश्चय-दो के तहत ई-संजीवनी टेली मेडिसीन सेवा शुरू की है। इसके तहत गांव में रहने वाले मरीज टेली कांफ्रेंसिग के जरिए विभिन्न विभाग के सरकारी डाक्टरों से सलाह-मशविरा कर रहे हैं।

Related Post

अब मरीजों को सप्ताह में छह दिन मिलेगी ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन की सेवाएं ओपीडी की कार्यावधि का भी विस्तार, सुबह 9 से 4 बजे तक मिलेगी सलाह

Posted by - अक्टूबर 23, 2021 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का विस्तार कर दिया गया है। अब eSanjeevani.in और…

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एक अक्टूबर को रक्तदाताओं का होगा सम्मान समारोहः मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 30, 2021 0
पूरे माह तक प्रत्येक जिले में चलेगा रक्तदान अभियान पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में स्वैच्छिक…

आज रूपसपुर स्थित डी.डी मंडल हास्पिटल का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्या देवी ने किया।

Posted by - अक्टूबर 30, 2021 0
इस अवसर पर डी.डी मंडल हास्पिटल के प्रबंध निदेशक राजेंद्र मंडल ने कहा कि डी.डी मंडल हास्पिटल जनसेवा के लिये…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp