अजीत कुशवाहा ने सरकार पर साधा निशाना,कहा शराब से मरे हुए लोगों के शव पर नृत्य कर रही है सरकार.

58 0

विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि भाषण में सिर्फ कहा जा रहा है कि शराबबंदी कानून को कड़ा किया जा रहा है.

बक्सरः बिहार के बक्सर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, हालांकि अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासनिक स्तर पर शराब पीने से मौत की अभी पुष्टि नहीं की गई है. इधर, डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में हुई इस घटना को लेकर डुमरांव से माले विधायक अजीत कुशवाहा ने सरकार पर हमला बोला है.

विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि भाषण में सिर्फ कहा जा रहा है कि शराबबंदी कानून को कड़ा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आप चला रहे समाज सुधार यात्रा, इससे शराब बंद हो जाएगी क्या? जब शराबबंदी की नीति लागू की गई थी तो ये हुआ था कि जो शराब के आदि लोग हैं उनको शराब छुड़ाने के लिए पुनर्वास केंद्र बने, लेकिन क्या डुमरांव में बना पुनर्वास केंद्र? ये सवाल पूछा हमने विधानसभा में तो कोई जवाब नहीं मिला.

सिर्फ बयानबाजी हो रही है: अजीत कुशवाहा

अजीत कुशवाहा ने कहा कि शराब बंद कर शराब से मरे हुए लोगों के शव पर सरकार नृत्य कर रही है. इसलिए इसपर कोई बातचीत नहीं हो रही है. सिर्फ बयानबाजी हो रही है और आप समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं. आप शराब बंद कर दीजिएगा तो शराब पीना कोई छोड़ देगा. यह अवैज्ञानिक बात है. कोई भी आदमी शराब या किसी भी चीज के नशा का आदि होता है तो यह छुड़ाने के लिए इलाज होना चाहिए, लेकिन पूरे बिहार में इसका कोई व्यवस्था नहीं है.

इस दौरान आगे विधायक ने शराबबंदी नीति में दोष बताया. कहा कि शराबबंदी के बाद लोग हेरोइन, चरस और गांजा का सेवन कर रहा है. यह सबको पता है, गांव गांव के लोग जानते हैं. अब चरस और गांजा की सप्लाई हो रही है. बक्सर में जो घटना हुई उसमें मूल रूप से शराब माफिया दोषी हैं और सरकार दोषी है. जिसने शराब का बड़ा-बड़ा सिंडिकेट खड़ा किया है उसपर कार्रवाई नहीं हो रही है.   

Related Post

संजय सिंह….अब जाकर अंगुली का नाखून काटिए! JDU मुख्य प्रवक्ता से हटाये जाने पर BJP विधान पार्षद ने बोला बड़ा हमला.

Posted by - जुलाई 10, 2021 0
PATNA: जेडीयू के भीतर खलबली मची हुई है। आरसीपी सिंह के केंद्रीय बनाये जाने के बाद पार्टी में भीतर ही भीतर…

मुख्यमंत्री को सच का आईना दिखाने वाले को नोटिश और समाज में नफरत घोलने वाले पर चुप्पी- विजय सिन्हा

Posted by - जनवरी 18, 2023 0
* कार्रवाई के मामले में भी ‘एम- वाई’ समीकरण का ख्याल कर राजद दिखा रहा है अपना दोहरा मापदंड *…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp