28 जनवरी को बिहार बंद, छात्र संगठन के आह्वान के बाद दिया महागठबंधन ने समर्थन, RJD ने दी चेतावनी

63 0

आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया. अब महागठबंधन ने भी इस बंद का समर्थन किया है. शुक्रवार को बिहार बंद किया जाएगा.

आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच छात्र संगठन ने जब 28 जनवरी यानी शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया तो अब बिहार में महागठबंधन ने इस बंद का समर्थन किया है. राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साथी दलों के नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसकी घोषणा की है. महागठबंधन ने इस बंदी का सर्थन किया और सरकार को चेतावनी भी दे दी है.

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के विवाद में उग्र प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठन आइसा-इनौस ने 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया था. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, मुकदमा और गिरफ्तार के खिलाफ इस संगठनों ने बंद का एलान किया है. वहीं अब इस बंद को महागठबंधन का भी साथ मिल गया है.

बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने गुरुवार को एकसाथ प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ अगर छात्रों ने बंद का एलान किया है तो महागठबंधन इस बंद में उनका साथ देगी.

जगदानंद सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि महागठबंधन छात्रों के साथ है और दमन नहीं सहेगी. जगदानंद सिंह ने सरकार को ये चेतावनी तक दे दी है कि अगर बंद के दौरान किसी तरह की घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

बता दें कि RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर छिड़े विवाद व प्रदर्शन के बाद आइसा व नौजवान संगठन इंकलाबी नौजवान सभा छात्र संगठन ने शुक्रवार यानी 28 जनवरी को बिहार बंद का एलान किया था. वहीं इस बंद को अब महागठबंधन का समर्थन मिल गया है. जिसके बाद अब शुक्रवार को बिहार बंद को बड़े स्तर पर देखा जाने लगा है.

राजद ने सभी जिलों की टीम को इस बंद को लेकर पत्र भेज दिया है. जिसमें कहा गया है कि रिजल्ट को लेकर छात्रों के आंदोलन को महागठबंधन का साथ है. इसमें राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई माले, सीपीआईएम, सभी दलों ने समर्थन दिया है. आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की है कि वो अहिंसक तरीके से अपने-अपने इलाकों में इसे सफल बनाएं

Related Post

विधायिका-कार्यपालिका व न्यायपालिका द्वारा संविधान का सम्मान हो   -विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 26, 2022 0
पुलिस विधेयक का विरोध करने वाले आज सत्ता में, कानून गलत था तो उसे वापस लेने हेतु अब पहल क्यों…

जिद को त्यागकर शराबबंदी कानून पर पुनर्विचार करे नीतीश कुमार- श्रवण अग्रवाल

Posted by - दिसम्बर 15, 2022 0
‘पीयोगे तो मरोगे’ नीतीश और तेजस्वी का बयान शर्मनाक – श्रवण अग्रवाल छपरा जहरीली शराब कांड और कानून व्यवस्था को…

सुशील मोदी से बोले ललन सिंह- ‘बोलने से पहले थोड़ी तो शर्मिंदगी का अहसास कीजिए’

Posted by - सितम्बर 1, 2022 0
सुशील मोदी पर ललन सिंह ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चिंतन मनन कीजिए तब बोलिए. दरअसल सुशील मोदी…

विपक्षी एकता की बैठक में नेताओं के उदास और भयभीत चेहरें भविष्य की विफलता के संकेत- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जून 23, 2023 0
व्यक्तिगत स्वार्थ और महात्वकांक्षा के कारण ही नीतीश कुमार द्वारा बैठक की कवायद, परिवारवादी एवं भ्रष्ट्राचारियों में मोदी के नाम…

CM की रैली पर चिराग पासवान का तंज,नीतीश को बिहार में कोई सुनता नहीं और वह बनारस जाएंगे

Posted by - दिसम्बर 10, 2023 0
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp