अब राज्य के शिक्षक पाठशाला नहीं मधुशाला में नजर आएंगे! फरमान जारी होने के बाद नीतीश सरकार पर RJD का हमला

207 0

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तुगलकी और बेतुका नया फरमान जारी करके सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी कि अब राज्य के शिक्षक पाठशाला नहीं मधुशाला में नजर आएंगे

पटनाः बिहार में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ अब सरकारी स्कूल के शिक्षक शराब माफिया के बारे में मद्य निषेध विभाग को सूचना भी देंगे. इस संबंध में बीते शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी हो गया है. अब इस फैसले को लेकर आरजेडी (RJD) नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमलावर हो गया है. शनिवार को आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि नीतीश सरकार ने बेतुका और तुगलकी फरमान जारी किया है.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य के शिक्षक अब विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाने के बदले अब शराबियों और शराब माफिया की तलाश करेंगे. इस फरमान को लेकर राज्य के शिक्षकों में भारी आक्रोश है. उनको अपनी सुरक्षा की चिंता है. ये काम तो राज्य की पुलिस तक नहीं कर पाई. शराब माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. शराब माफिया ने इसके समानांतर एक इकॉनमी खड़ी कर दी है. नीतीश सरकार लगातार शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करा रही है. इसके पहले भी कई ऐसे कार्य हैं जिसमें शिक्षकों की ड्यूटी लगी दी जाती है.  

शिक्षक पाठशाला नहीं, मधुशाला में नजर आएंगे

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इसे तो पूरी तरह से चौपट करके रखा है, अब तुगलकी और बेतुका नया फरमान जारी करके सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी कि अब राज्य के शिक्षक पाठशाला नहीं मधुशाला में नजर आएंगे. वो खोज करेंगे शराबियों की. ऐसे में नीतीश सरकार को ये फरमान तुरंत वापस लेना चाहिए. सरकार शराबबंदी के नाम पर नाटक और नौटंकी कर रही है, ये बंद होना चाहिए. 

Related Post

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अश्विनी चौबे ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Posted by - फ़रवरी 6, 2022 0
उन्होंने टिवट कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। अपने टिवट में श्री चौबे ने कहा :-  “ऐ मेरे वतन के…

मांझी की पार्टी ने बीजेपी के मंत्री को ललकारा, कहा- हिम्म त है तो समर्थन वापस लेने को कह दें

Posted by - दिसम्बर 29, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से ब्राह्मणों पर दिए गए विवादित बयान के बाद तेज हुई…

तारकिशोर प्रसाद का बड़ा दावा- BJP के संपर्क में हैं JDU के कई सांसद; बिहार की सियासत में मची खलबली

Posted by - जनवरी 2, 2023 0
तारकिशोर प्रसाद के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि भाजपा के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp