आज का ज्वलंत प्रश्न :?

97 0

आप कहाँ के हिन्दू हैं?

 आपने,

1. चोटियां छोड़ीं

2. पगड़ी छोड़ी,

3. तिलक, चंदन छोड़ा

4. कुर्ता छोड़ा, धोती छोड़ी,

5. यज्ञोपवीत छोड़ा,

6. संध्या वंदन छोड़ा

7. रामायण पाठ, गीता पाठ छोड़ा

8. महिलाओं, लड़कियों ने साड़ी छोड़ी, बिछिया छोड़े, चूड़ी छोड़ी , दुपट्टा, चुनरी छोड़ी, मांग बिन्दी छोड़ी।

9. पैसे के लिये, बच्चे छोड़े (अब आया पालती है)

10. संस्कृत छोड़ी, हिन्दी (भाषा) छोड़ी,

11. श्लोक छोड़े, लोरी छोड़ी

12. बच्चों के सारे संस्कार (बचपन के) छोड़े

13. सुबह शाम मिलने पर राम राम, राधे कृष्ण छोड़ी

14. पांव लागूं, चरण स्पर्श, पैर छूना छोड़े

15. घर परिवार छोड़े (अकेले सुख की चाह में संयुक्त परिवार)

अब कोई रीति या परंपरा बची है आपकी?

ऊपर से नीचे तक गौर करिये, आप कहां पर हिन्दू हैं? भारतीय हैं, सनातनी हैं, ब्राह्मण हैं, क्षत्रिय हैं, वैश्य हैं या शुद्र हैं।

कहीं पर भी उंगली रखकर बता दीजिए कि हमारी परंपरा को मैंने ऐसे जीवित रखा है।

जिस तरह से हम धीरे-धीरे बदल रहे हैं, जल्द ही समाप्त भी हो जाएंगे।

बौद्धों ने कभी सर मुंड़ाना नहीं छोड़ा।

सिक्खों ने भी सदैव पगड़ी का पालन किया!

मुसलमानों ने न दाढ़ी छोड़ी और न ही 5 बार नमाज पढ़ना।

ईसाई भी संडे को चर्च जरूर जाता है।

फिर हिन्दू अपनी पहचान-संस्कारों से क्यों दूर हुआ?

कहाँ लुप्त हो गयी – गुरुकुल की शिक्षा, यज्ञ, शस्त्र-शास्त्र, नित्य मंदिर जाने का संस्कार? क्या कोई भी सरकार इसे रोक सकती थीं?

नहीं, हम स्वयं रुके।

हम अपने संस्कारों से विमुख हुए, इसी कारण हम विलुप्त हो रहे हैं।

अपनी पहचान बनाओ!

अपने मूल-संस्कारों को अपनाओ!!!

यह संदेश मेरे पास आया और मैंने उसे आपको भेजा है।

आप  अपने धर्म व संस्कृति को बचाने में सहयोग करें।

आप सभी गंभीरता से विचार करें। अपनी एकता के साथ आप अपना भाईचारा बनाए रखें।

 जय श्री राम

नीरज नैन

(बाघपत उत्तर प्रदेश)

Related Post

खुदा बख्श लाइब्रेरी में रंगमंच एवं नाटक के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रोफेसर अजय मलकानी एवं डॉ. आसिफ अली हैदर खान का व्याख्यान।

Posted by - जुलाई 26, 2023 0
पटनाः 23.7.2023- खुदा बख्श लाइब्रेरी में 26 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे खुदाबख्श लाइब्रेरी में रंगमंच एवं नाटक के…

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए इन मंत्रों के साथ करें पूजा, मिलेगी सफलता

Posted by - जनवरी 30, 2022 0
माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन मां सरस्वती…

चरित्रहीन

Posted by - अगस्त 16, 2021 0
-अनामिका सिंह अविरल कहानी के पात्र_ लाखन, सीता,मोहन,अजय, तीन छोटे बच्चे, सोनू,मोनू,अंजली। आज भी कोई ख़ास बात नहीं थीं आम…

(गीत नारी जब सबला बनकर)

Posted by - सितम्बर 4, 2021 0
नारी जब सबला बनकर  दुष्टों का संहार करें, दूर क्षितिज में खड़े देवता उसकी जय जयकार करें। नहीं डरो तुम…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp