रोस्टर बनाकर वृद्धजनों को दी जायेगी प्रिकॉशन डोजः मंगल पांडेय

53 0

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में विभिन्न आयु वर्गों के योग्य लाभार्थियों को कोरोना टीका देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। रोस्टर बनाकर वृद्धजनों को प्रिकॉशन डोज देने के लिए विशेष कार्ययोजना बनी है, तो 15 से 18 आयु वर्ग के वंचित किशोरों के टीकाकरण को लेकर विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि टीके से वंचित किशोरों की सूची आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका द्वारा तैयार की जा रही है। प्राप्त सूची के आधार पर एक माइक्रोप्लान तैयार कर विभाग उनके टीकाकरण के लिए एक एनएनएम को दो आंगनबाड़ी केंद्रों से संबद्ध करेगा। 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के योग्य लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज देने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत सभी योग्य वृद्धजनों एवं पेंशनरों का प्रखंडवार तथा पंचायतवार रोस्टर तैयार कर उन्हें प्रिकॉशन डोज दी जायेगी।

श्री पांडेय ने कहा कि इस विशेष कार्ययोजना के तहत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक जिला स्तर पर प्रतिदिन संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक आयोजित करेंगे। साथ ही दैनिक अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन राज्य को भी देना सुनिश्चित करेंगे।

Related Post

बच्चों में दस्त नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजगः मंगल पांडेय

Posted by - मई 18, 2022 0
जून या जुलाई में चलेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि शिशु मृत्यु…

कॉम्पलिकेटेडइन्सिजनलहार्नियातथागॉलस्टोनकाएकसाथसफलऑपरेशनमेडिमैक्सअस्पतालमेंडॉसंजीवकुमार ने किया

Posted by - नवम्बर 2, 2023 0
डॉक्टर संजीव कुमार ने पिछले दिनों मोतिहारी के रहने वाले रामसुंदर दास जिनकी उम्र 70 साल थी उनका हर्निया तथा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp