गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर CM योगी ने भरा नामांकन का पर्चा,अमित शाह, कहा- UP में माफिया जेल में या SP की लिस्ट में

60 0

नई दिल्लीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर से अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.

योगी के नामांकन के बाद गोरखपुर में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है. आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है. 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से ही सांसद बनकर गए हैं. मोदी जी हमेशा कहते हैं कि जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास असंभव है. मोदी जी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी इनके उत्थान के लिए लगे रहे हैं.’

योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘2 साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया. उत्तर प्रदेश की महान जनता ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी 300 से अधिक सीटों के साथ हमें बहुमत दिया. फिर भाजपा ने योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया.’

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो अपप्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं.’

इस दौरान गोरखपुर का फुल फॉर्म बताते हुए उन्होंने कहा, ‘एक जमाने में यूपी-बिहार को माफियाओं के छुपने का स्थान माना जाता था. आज उत्तर प्रदेश के विकास में गोरखपुर का मतलब है-

G – गंगा एक्सप्रेस-वे
O – ऑर्गेनिक कृषि
R – रोड
A – एम्स
K, H – खाद का कारखाना
P, U – पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
R – रीजनल मेडिकल सेंटर

उन्होंने कहा कि, ‘जब मुझे यूपी का 2013 में बीजेपी का इंचार्ज बनाया गया तब पत्रकारों ने कहा कि मुझे एक ऐसी जगह भेजा जा रहा है जहां पार्टी चुनावों में डबल डिजिट भी नहीं छू पाएगी. हालांकि, इसके उलट विपक्षी पार्टी डबल डिजिट नहीं छू पाई.’

आगे उन्होंने कहा, ‘अब माफिया सिर्फ तीन ही जगह दिखते हैं. वे या तो जेल में हैं, या यूपी के बाहर और या तो सपा की कैंडीडेट लिस्ट में. पहले माफिया यूपी पर राज करते थे. आज वे सरेंडर करने के लिए खुद चलकर पुलिस स्टेशन आते हैं.’

Related Post

भाजपा कार्यालय में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Posted by - अप्रैल 14, 2024 0
बाबा साहब हमसभी के लिए प्रेरणास्रोत : जनक राम बाबा साहब को सपने को पूरा करने में जुटे हैं प्रधानमंत्री…

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर विश्व डिजिटल डिटॉक्स दिवस और सेलिब्रिटी आइकन पुरस्कारों के अवसर पर सितारों से सजी रात

Posted by - दिसम्बर 7, 2023 0
मुंबई का प्रतिष्ठित गेटवे ऑफ इंडिया 5 दिसंबर को चमक उठा, क्योंकि इसने विश्व डिजिटल डिटॉक्स दिवस और प्रतिष्ठित सेलिब्रिटी…

सत्यपाल चंद्रा की इंग्लिश नॉवेल ” ए प्रॉमिस अमंग द डार्क विंड्स ” हुई लॉन्च

Posted by - सितम्बर 26, 2022 0
पटना : बिहार के मूल निवासी लेखक सत्यपाल चंद्रा द्वारा लिखी इंग्लिश नॉवेल ” ए प्रॉमिस अमंग द डार्क विंड्स…

सुनील ओझा बने बिहार BJP के सह प्रभारी तो राहुल की सदस्यता जाने पर CM नीतीश ने दिया ये बयान

Posted by - मार्च 29, 2023 0
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा के दायित्व में बदलाव करके उन्हें बिहार प्रदेश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp