आयुष चिकित्सा प्राचीन पद्धति, इसमें असीम संभावनाएं: आयुष मंत्री

75 0

बिहार के कार्यों की प्रशंसा कर केंद्रीय मंत्री ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया

पटना। राज्य आयुष समिति के कार्यालय में आयोजित बैठक में शनिवार को माननीय केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्वानंद सोनेवाल ने आयुष चिकित्सा को प्राचीन चिकित्सा पद्धति बताते हुए बिहार को इस क्षेत्र में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। राज्य आयुष समिति के कार्यालय में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय के साथ बैठक में माननीय मंत्री सोनेवाल ने राज्य आयुष समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। इसलिए इसे आगे बढ़ाएं केंद्र सहयोग करेगा।

बैठक में बिहार में आयुष क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की जानकारी माननीय केंद्रीय मंत्री को विस्तार से देते हुए इसका प्रेजेंटशन दिखाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। श्री पांडेय ने माननीय केंद्रीय मंत्री को यह भी जानकारी दी कि 800 करोड़ से अधिक की राशि आयुष प्रक्षेत्र के संस्थानों के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही 3270 आयुष चिकित्सकों की स्थाई नियुक्ति होगी। इन सबों को यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथी कॉलेजों में पदस्थापित किया जायेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक अरविंदर सिंह आदि शामिल थे।

Related Post

पटना में खुला बिहार के निजी क्षेत्र का पहला फिजियोलॉजी लैब

Posted by - मई 7, 2023 0
बिहार के निजी स्वास्थ्य सेवा में डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर का अहम योगदान: देवेश चंद्र ठाकुर निजी…

आरसीएच पोर्टल पर आंकडा अपलोड करने से मातृ-शिशु मृत्यु दर में आयेगी कमीः मंगल पांडेय

Posted by - मई 22, 2022 0
लाभार्थियों को ससमय मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य…

कॉम्पलिकेटेडइन्सिजनलहार्नियातथागॉलस्टोनकाएकसाथसफलऑपरेशनमेडिमैक्सअस्पतालमेंडॉसंजीवकुमार ने किया

Posted by - नवम्बर 2, 2023 0
डॉक्टर संजीव कुमार ने पिछले दिनों मोतिहारी के रहने वाले रामसुंदर दास जिनकी उम्र 70 साल थी उनका हर्निया तथा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp