जनता दल यूनाइटेड, प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी ने राजद पर निशाना साधते हुए कही है कि परिवार की पार्टी होगी तो सत्ता संघर्ष भी परिवार के अंदर ही होगा. 2005 से पहले बिहार में आतंक का राज्य था. बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी.
ऐसे में 2005 के बाद नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद हर क्षेत्र में विकास हुआ है. उनका सपना विकसित बिहार बनाने का है. सागरिका चौधरी ने यह बातें आज मिडिया को के सामने कही.
जनता दल यूनाइटेड, प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बिहार में उनकी सरकार थी तो अपराधी बेलगाम होकर बहू-बेटियों की इज्जत लूटते थे. अपराधी घटना को अंजाम देते थे और इनके नेता अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते थे. इनकी सरकार मे महिलाएं तक सुरक्षित नहीं थी, हमारी सरकार पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी को पुराने दिनों को याद करना चाहिए.
जनता दल यूनाइटेड, प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी कही की नीतीश कुमार के सुशासन के यूएसपी को समझने की जरूरत है. नीतीश सरकार में अगर अपराधी अपराध करने के बाद पाताल लोक में भी छुपा होगा, तो बिहार पुलिस उसको बाहर निकाल कर सजा दिलाने का काम करेगी.
हाल ही की टिप्पणियाँ