प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावकारी बनाने का प्रयास जारीः मंगल पांडेय

51 0

10 प्रकार के अनिवार्य उपकरण के साथ नर्सों को दिया जा रहा एएनएम किट

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को प्रभावकारी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए एएनएम (ऑक्जलरी नर्सिंग मिडफायरी) को किट से लैस किया जा रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि मरीजों का ईलाज करने में एएनएम चिकित्सकों के लिए सहायिका एवं सहयोगी होती हैं, इसलिए विभाग एएनएम को हर स्तर पर सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि राज्य में कार्यरत 19 हजार 163 एएनएम किट दिया जाना है। इसमें (एएनएम किट) 10 प्रकार के अनिवार्य उपकरण शामिल रहेंगे।

श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में नियमित श्रेणी के 17 हजार 603, एनएचएम के अंतर्गत एक हजार 81 एवं एनयूएचएम के अंतर्गत 479 एएनएम कार्यरत हैं। इन सभी को स्वास्थ्य संस्थानों एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरीजों की समुचित चिकित्सीय देखभाल के लिए एएनएम किट उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में इस किट के मिल जाने के बाद एएनएम अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर सकेंगी। किट में डिजिटल बीपी मशीन, स्ट्रेथोस्कोप, ग्लूकोमीटर मशीन, मेजरिंग टेप, डिजिटल थरमामीटर, कैंची, टॉर्च, माउथ मिरर और स्पेटूला दिया जाएगा। इन सभी सामान को इकट्ठा कहीं भी ले जाने में एएनएम को सहूलियत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। इसके साथ ही यह बैग (एएनएम किट) अब एएनएम को एक विशेष पहचान भी दिलाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत एएनएम को किट के वितरण के लिए जिला योजना समन्वयक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सदर अस्पताल से स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक कार्यरत एएनएम के बीच संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से एएनएम किट उपलब्ध जल्द कराया जायेगा।

Related Post

वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के बेहतर उपचार हेतु सभी सीएस को किया गया अलर्टः स्वास्थ्य मंत्री

Posted by - सितम्बर 13, 2021 0
पटना, 13 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के बेहतर…

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी: एक ऐसी जानलेवा बीमारी, जिसके सिर्फ एक इंजेक्शन की कीमत है करोड़ रुपये

Posted by - दिसम्बर 28, 2021 0
रिपोटर पटना से निरंजन कुमार दुनिया में ऐसी कई बीमारियां हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को पता भी नहीं…

एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस को ना समझें सामान्य पीठ का दर्द, ये लक्षण दिखें तो जरूर जाएं डॉक्टर के पास: डॉ. निहारिका सिन्हा

Posted by - मार्च 31, 2022 0
Ankylosing spondylitis Treatment: एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing spondylitis) एक ऐसी अवस्था है, जिसे अक्सर गलती से एक ‘सामान्य पीठ दर्द’ मान…

कोविड के बाद बढ़ रहे है गठिया के रोगी, युवाओं को भी शिकार बना रही है यह बीमारी, डॉक्टर निहारिका सिन्हा 

Posted by - मई 1, 2022 0
पटना: 1.05.22 गठिया (Arthritis) रोग से पीड़ित मरीजों में प्रारंभिक लक्षण हाथ और पैरों के जोड़ों में सूजन और दर्द…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp