नीतीश के सुशासन राज में बिहार के जन-जन तक पहुंचा विकास: सागरिका चौधरी

85 0

पटना :नीतीश के सुशासन राज में बिहार के जन-जन तक पहुंचा विकास| यह वक्तव्य देते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की जमकर तारीफ़ की है| वर्ष 2005 के बाद बिहार के हर क्षेत्र में तेजी से हुए बदलाव का जिक्र करते हुए सागरिका चौधरी ने कही कि नीतीश के सुशासन राज में जन- जन तक विकास की किरणें पहुंची है। नीतीश कुमार के डेढ़ दशक के शासनकाल में हर क्षेत्र में बिहार ने तरक्की की है। चाहे वह सड़क हो या रेल मार्ग। हर जगह आवागमन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। सुदूर ग्रामीण इलाकों तक में बड़ी संख्या में सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण कराए जाने से आवाम को काफी राहत मिली है|

सम्पूर्ण बिहार के हर गांव तक बिजली पहुंची, महिलाओं व छात्र-छात्राओं को सारी सुविधाएं दी गयी। बाढ़ एवं सुखाग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को ससमय मुआवजा दिया गया। किसानों को फसल क्षति का लाभ मिला। पूरे बिहार में पिछले 15 सालों में विकास की बयार इस कदर बही कि आज गांवों में निरंतर बिजली रहती है।

महिलाओं के उत्थान के लिए नीतीश ने किया अद्वितीय कार्य 

सागरिका चौधरी ने कही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के उत्थान व सशक्तिकरण के लिए अद्वितीय कार्य किये है। महिला आरक्षण, भ्रूण हत्या पर रोक, जीविका, विधवा पुर्नविवाह अनुदान, सामाजिक पुनर्वास कोष, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना आदि के माध्यम से महिलाओं की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम किये है। जिससे आज महिलाएं खुशहाली की ¨जिंदगी जी रही है। महिलाओं के विकास के लिए नीतीश कुमार द्वारा किया गया कार्य अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि डॉ.राममनोहर लोहिया एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने सप्तक्रांति के माध्यम से महिलाओं को सम्मान देने की आवाज उठाई थी। लोहिया के कई शिष्य सरकार में शामिल तो हुए लेकिन इस मुद्दे पर किसी ने कोई विचार नहीं किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में महिला उत्थान की दिशा में डॉ.लोहिया के सपनों को साकार करने का कार्य किया है। पंचायती राज एवं नगर निकाय के प्रतिनिधियों में 50 फीसद आरक्षण देकर महिहलाओं को सम्मान के साथ-साथ अधिकार दिया है। समाज सुधार की दिशा में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ सख्त कानून बना कर समाज में क्रांति लाई है।

सागरिका चौधरी ने कही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहब राजाराम मोहन राय, ज्योति राव फुले व डा.भीमराव आंबेडकर के पद चिह्नों पर चलकर बिहार का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सामाजिक सुधार का काम कर रहे हैं। राजा राम मोहन राय ने सती प्रथा को रोकने के लिए अभियान चलाया। वहीं, डा.आंबेडकर ने संविधान में महिलाओं के उत्थान के लिए कानून बनाया तथा ज्योतिराव फुले ने समाज में महिला शिक्षा की प्रथम नींव रखी थी। उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण देने के साथ समाज में सम्मान देने का काम किया। महिलाओं को  शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना व छात्रवृत्ति आदि को लागू किया। परिवार में खुशहाली लाने के लिए शराबबंदी के साथ दहेज प्रथा व बाल विवाह रोकने के लिए कड़े कानून बनाया। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए सागरिका चौधरी ने कही कि सत्ता पाने की छटपटाहट में विपक्षी दल सिर्फ अनर्गल प्रलाप कर अपनी राजनैतिक रोटी सकने की कवायद में जुटे हैं| राजद-कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता छात्रों के भेष में बिहार बंद के नाम पर उत्पात मचाने के अपने पुराने खेल में जुट चुके थे. विपक्ष के लोगों को बिहार की तरक्की और लोगों की खुशहाली से दूर-दूर तक कोई वास्ता नही है| यही कारण है कि विपक्ष अब छात्रों के कंधों पर बंदूक रख छात्रों के विरोध प्रदर्शन को हाईजैक कर अपना उल्लू सीधा करने की भरपूर कोशिश की| लेकिन छात्रों ने विपक्ष के मंसूबों को भांपते हुए बिहार बंद को विफल साबित कर नीतीश सरकार के प्रति अपने समर्पण के भाव को प्रकट किया| छात्रों ने विपक्ष के चाल, चरित्र और चेहरे को ध्यान में रखते हुए अपनी समझदारी से उनकी राजनीतिक चाल को पूरी तरह से धराशायी कर दिया.

Related Post

BJP ने हरी सहनी और अनिल शर्मा को बनाया उम्मीदवार,बिहार विधान परिषद के नामों का किया ऐलान 

Posted by - जून 8, 2022 0
बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के लिए दो उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हरी सहनी…

सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने फिर CM बनने की जताई इच्छा, कहा मौका मिला तो चूकेंगे नहीं और खूब करेंगे,गया का विकास

Posted by - फ़रवरी 17, 2022 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एकबार फिर बिहार का सीएम बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा एकबार…

पटना जमीन अधिग्रहण में किसानों को नहीं मिल रहा है उचित मुआवजा बेघर व बेरोजगार होने का किसानों को सता रहा एक डर

Posted by - मई 21, 2022 0
  पटना।  संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान सीता कुमारी ने बताया सरकार ने वर्ष 2011 में हमारी जमीन…

विशेष राज्य का दर्जा की माँग से पहले विधानसभा भंग कर राज्य में ले नया जनादेश- विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - नवम्बर 16, 2023 0
बिहार को बीमार, बदहाल और गरीब राज्य बनाने में बड़े भाई और छोटे भाई की अहम भूमिका, विकास के नाम…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp