सपा का घोषणापत्र: दस रुपए में भरपेट खाना, मुफ्त यूरिया,महिलाओं को नौकरी में 33% आरक्षण देंगे अखिलेश

75 0

लखनऊः  यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया गया है।  ‘समाजवादी वचन पत्र’ का नाम दिया गया है। मैनिफेस्टो की टैगलाइन सत्य वचन, अटूट वादा है। समाजवादी वचन पत्र के जरिए पार्टी ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को लुभाने का प्रयास किया है। इस दौरान मंगलवार को अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने 2012 में जो घोषणापत्र दिया था उसे अपने कार्यकाल के दौरान पूरा करके दिखाया। इस बार हम सत्य वचन और अटूट वादा करके जनता के बीच जा रहे हैं। हमने जब भी वादा किया है तो सरकार बनने पर उसे पूरा किया है।

अखिलेश यादव ने कुछ अहम चीजों का बताते हुए कहा कि सभी फसलों को एमएसपी प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन के भीतर भुगतान होगा। सभी किसानों को 4 साल के भीतर 2025 तक कर्जमुक्त बनाया जाएगा। सभी लघु एवं सीमान्त किसानों को दो बोरी डीएपी व 5 बोरी यूरिया मुफ्त। सभी किसानों को मुफ्त बिजली, व्याज मुक्त लोन दी जाएगी। किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद की जाएगी। इसी के साथ उनकी याद में किसान स्मारक बनाया जाएगा।

सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। सभी दो पहिया वाहन मालिकों को प्रतिमाह एक लीटर पेट्रोल औऱ ऑटो रिक्शा चालकों प्रतिमाह तीन लीटर पेट्रोल एवं 6 किलो सीएनजी मुफ्त में मिलेगी।  सपा सरकार आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियां देगी।

महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। पुलिस समेत सभी नौकरियों में यह आरक्षण मिलेगा। वुमेन पावर लाइन को मजबूत किया जाएगा। 1090 के तहत ईमेल और व्हाट्सऐप के तहत एफआईआर की व्यवस्था होगा। लड़कियों की शिक्षा को KG से लेकर PG तक मुफ्त किया जाएगा। कन्या विद्याधन योजना को फिर से शुरु किया जाएगा। 12वीं पास करने के बाद 36 हजार की धनराशि मिलेगी।

समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरु किया जाएगा। समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित होगा। जहां गरीबों को छूट पर सामान मिलेगा। यहां 10 रुपए में खाने की थाली मिलेगी। इसका लक्ष्य राज्य से भूख की समस्या को मिटना है। 1098 मजदूर पावर लाइन की स्थापना होगी। यह मजदूरों और श्रमिकों की समस्या का निदान करेगी।

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की व्यवस्था सभी गावों और कस्बों में होगी। डायल 112 को बेहतर किया जाएगा। इसका रिस्पांस टाइम 15 मिनट और उससे कम करने पर काम होगा। हेट क्राइम के प्रति जीरो टालरेंस की व्यवस्था होगी।

विश्विद्यालय की सीटों को दोगुना किया जाएगा। इसी के साथ 12 पास विद्यार्थियों को लैपटाप का वितरण किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण किया जाएगा।

सभी गरीबों को उच्च कोटि की स्वास्थ सेवा प्रदान किया जाएगा। हेल्थ सेक्टर के बजट को तीन गुना किया जाएगा। यह राज्य के बजट का लगभग 10 गुना होगा।

Related Post

पटना के मेधावी छात्रों ने कहा, मेहनत करने का हौसला दोगुना बढ़ा.. थैक्यू

Posted by - अगस्त 29, 2022 0
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया. इसमें 2200 से ज्यादा मेधावी छात्रों को…

राजभवन में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - नवम्बर 26, 2022 0
पटना, 26 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज राजभवन में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये।…

विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के पास PM पद के लिए कई विकल्प, बीजेपी के पास केवल एक: बैठक में बोले उद्धव ठाकरे

Posted by - अगस्त 30, 2023 0
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने…

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान ने खगड़िया में जनसभा जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया

Posted by - अगस्त 6, 2023 0
दिनांक 06 अगस्त 2023 लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान ने खगड़िया…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp