चिराग की पार्टी के राजभवन मार्च को पुलिस ने रोका, लाठीचार्ज पर भड़के जमुई सांसद बोले- हम कोई आतंकवादी नहीं

43 0

राजभवन मार्च को रोके जाने पर भड़के चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जितनी पुलिस आज हमें रोकने के लिए लगाई गई थी इतनी पुलिस हमेशा रहती तो बिहार में अपराध पर लगाम लग जाता। हम कोई आतंकवादी नहीं हैं कि हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से राज्यपाल से मिलने जा रहे थे।

पटना : बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति समेत कई मुद्दों को चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) ने मंगलवार को विरोध मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने किया। उनकी योजना राजभवन जाने और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की थी। लेकिन राजभवन से पहले ही चिराग पासवान के समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। खुद चिराग पासवान को हिरासत में लिया गया, जिसका उन्होंने विरोध जताया।

पुलिस का लाठीचार्ज, वाटर कैनन का इस्तेमाल, छोड़े आंसू गैस के गोले
बताया जा रहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के राजभवन की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जिससे कार्यकर्ता बेकाबू हो गए जिसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा। यही नहीं वाटर कैनन का इस्तेमाल और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। वहीं हालात को संभालने के चिराग पासवान को भी हिरासत में लिया गया। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई पर जमुई सांसद ने सवाल उठाए हैं।

राजभवन मार्च रोके जाने पर भड़के चिराग, कहा- हम कोई आतंकवादी नहीं
पटना के सचिवालय थाने से चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जितनी पुलिस आज हमें रोकने के लिए लगाई गई थी इतनी पुलिस हमेशा रहती तो बिहार में अपराध पर लगाम लग जाता। हम कोई आतंकवादी नहीं हैं कि हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से राज्यपाल से मिलने जा रहे थे।

शेर का बेटा हूं…डरता नहीं हूं किसी से’
यही नहीं चिराग पासवान ने इस दौरान साफ कहा कि मैं शेर का बेटा हूं डरता किसी से नहीं हूं पर कानून का पालन करता हूं। इसलिए हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करते हुए शांतिपूर्ण जा रहा था लेकिन हमें राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया रोका गया यह सरासर गलत है।

Related Post

बीजेपी ने नीतीश को दी नसीहत, कहा- बिहार में हो रही जाति आधारित गणना, जनगणना का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास

Posted by - जून 4, 2022 0
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा कि जातिगत जनगणना…

पप्पू यादव ने तेजस्वी को चेताया, कहा- “ड्राइविंग सीट पर बैठने के ख्वाब के चलते खलासी की सीट भी चली जाएगी

Posted by - मार्च 26, 2023 0
पप्पू यादव ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि…

RJD के पूर्व विधायक द्वारा नीतीश से इस्तीफा मांगने के बयान पर JDU का पलटवार, कुशवाहा ने कही ये बात

Posted by - दिसम्बर 9, 2022 0
वहीं उपचुनाव में मिली हार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा पार्टी हार की समीक्षा करेंगी, कहां चूक हुई है। इन…

केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के बीच का यह “अमृत बजट” है। 

Posted by - फ़रवरी 1, 2022 0
“आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है। प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को पूरा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp