महामहिम राज्यपाल बिहार करेंगे डाक टिकट प्रदर्शनी  का उद्घाटन

70 0

पटना:23.02.2022

24 से शुरु होकर 27 फ़रवरी तक चलेगी  राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी देश भर के फिलैटेलिस्टों का होगा जमावड़ा

राज्य में पहली बार होने जा रही  वर्चुअल माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन

बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिजिपेक्स-2022 (BIHAR DIGIPEX-2022) का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान के करकमलों द्वारा होगा l दस वर्षों बाद इस तरह की अनूठी राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन हमारे पटना शहर में होने जा रहा है l इससे पहले यह आयोजन 2012 में किया गया था l इस आयोजन में बिहार के पटना सहित सुदूर जिलों के बहुसंख्यक डाक टिकट संग्रहक (philatelist) भी हिस्सा ले रहें हैं I इन डाक टिकट संग्रहकों का, डाक संग्रह भी इस प्रदर्शनी का एक अहम् हिस्सा बनेगीI

ज्ञात हो कि पटना जी. पी. ओ. के प्रांगण में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (BIHAR DIGIPEX-2022)को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से दिनांक 24 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक आम जन के लिए प्रदर्शित किया जायेगाI इसका अवलोकन देश के समस्त छात्र-छात्राएं , युवा इत्यादि कर सकेगेंI जिसका वेव साईट www.bihardigipex2022.com है। इस प्रदर्शनी का थीम “इंडिया रिच कल्चरल हेरिटेज” रखा गया है I

उद्घाटन समारोह में तीन विशेष आवरण का अनावरण जो की राजभवन बिहार, सुखेत मॉडल और अनसंग हीरोज पर आधारित होगा l साथ ही पुरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय डाक- रेलवे संबंध , मगही पान , महिला शशक्तिकरण , बेटी पढ़ाओ,  ईपिक + वोट, पाटली वृक्ष, पंचायती राज संस्थान, कोविड मेडिकल किट, एवं शराबबंदी पर भी विशेष आवरण का विमोचन किया जाएगा l

उद्घाटन समारोह में बाल पुरस्कार प्राप्त धीरज कुमार को सम्मानित किया जायेगा l

भारतीय डाक विभाग पर्यावरण, नदी, जल एवं जलीय विलुप्तप्राय प्राणियों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है और इसी के तहत ‘डिजिपेक्स २०२२’ के दौरान गंगा नदी से जुड़े हुए जलीय जीवों जैसे डॉलफिन, घरियाल आदि के बारे में छात्रों एवं आम नागरिकों विशेषकर वो जो नदियों के किनारे बसे शहरों में प्रवास करते हैं, उन्हें जागरूक करेगा एवं इन विलुप्तप्राय प्राणियों के संरक्षण को फिलाटेली एवं विशेष डाक टिकटों के माध्यम से संरक्षण हेतु उत्साहित करेगाl

इसी शृंखला में डाक विभाग ने आयोजन के दौरान ‘डिजिपेक्स 2022 बोट’  परिचालन  का निर्णय लिया गया है l एक बोट बक्सर से शुरु होगी जिसपर बिहार डिज़ीपेक्स का झंडा भी लगा होगा l इसी शृंखला में एक बोट पटना में, बेगुसराय में , मुंगेर में और अंतिम दिन भागलपुर में चलायी जाएगी और विभिन्न पड़ावों पर छात्र- छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों को उपरोक्त विषय पर फिलैटेलिक थीम आधारित एवं पर्यावरण आधारित जागरूकता प्रदान करेगी ताकि नदी किनारे बसे लोगों को जनचेतना से जोड़ा जा सके l

डाक विभाग द्वारा पाटली वृक्ष पर विशेष आवरण का अनावरण किया जाएगा l हमारे शहर पटना का प्राचीन नाम पाटलिपुत्र है जो पाटली नामक वृक्ष के कारण ही पड़ा क्योंकि प्राचीन समय में पाटली वृक्ष के जंगल को हटाकर इस शहर को बसाया गया था l दुर्भाग्यवश पाटली नामक वृक्ष आज विलुप्तप्राय हैं l डाक विभाग ने इस विलुप्तप्राय वृक्ष, बावजूद इसके की विभिन्न जैविक कारणों से इसकी उपज काफी कम होती है, के संवर्धन एवं संरक्षण का फैसला लिया है l इस क्रम में जहाँ जहाँ डाक विभाग की उपलब्ध भूमि जैसे डाक प्रशिक्षण केंद्र दरभंगा, पटना जी पि ओ कैंपस, वरिष्ट अधिकारियों  का आवासीय परिसर, इत्यादि जगहों पर इस वृक्ष का वृक्षारोपण एवं संरक्षण किया जाएगा l

डाक विभाग द्वारा महिला शशक्तिकरण पर भी विशेष आवरण का विमोचन होगा जिसके तहत भागलपुर के धरहरा गाँव जहाँ हर बेटी के जन्म के उपलक्छ में पेड़ लगाने की परम्परा है, उसी तरह पश्चमी चंपारण के वगहा  में एक परंपरा है जिसमे हर बेटी के शादी के कुछ साल पहले एक तालाव का निर्माण किया जता है जिसको शादी के बाद  बेटी को दान में दे दिया जाता है जिससे बेटी आर्थिक रूप से आत्म निर्भर रह सके

इस अवसर पर डाक विभाग के द्वारा ऑडियो पोस्ट कार्ड का अनावरण किया जाएगा जिसमे एक QR कोड रहेगा जिसको स्कैन करने पर उसका थीम संगीत/आवाज सुनाई देगा l 

इस प्रदर्शनी में कुल 80 फ्रेम  ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी जिसके प्रतियोगी वर्ग के कुल 26 फ्रेम में 17 थीम, आमंत्रित वर्ग के 37  फ्रेम में 10 थीम तथा इसके ज्यूरी वर्ग के 17 फ्रेम में 4 थीम का प्रदर्शन किया जाएगा l चूँकि अभी कोरोना का प्रकोप कम हो गया है इसलिए पटना जी पि ओ के हॉल में भी 50 फिजिकल फ्रेम प्रदर्शनी के लिए लगाए जाएंगे l इस प्रतियोगिता के तीन ज्यूरी श्री दिनेश चन्द्र शर्मा जो की रास्ट्रीय स्तर के  तथा श्री नन्द किशोर अग्रवाल एवं श्री संजय कुमार जैन राज्य स्तरीय ज्यूरी हैं l

इस प्रदर्शनी में 15 वर्ष तक के प्रतिभागियों (छात्र-छात्राएं ) द्वारा पत्र लेखन प्रतियोगिता एवं स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग) प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया गया है I पत्र लेखन प्रतियोगिता का विषय “ शराब बंदी के फायदे (Benefits of Liquor Ban)” है I इसी तरह स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग) का विषय/थीम “मेरे सपनों का आधुनिक पत्र-पेटी (My Dream on modern Letter Box)” है I इस पत्र लेखन प्रतियोगिता में   6530  बच्चों ने भाग लिया एवं पेंटिंग प्रतियोगिता  में 3361 बच्चों ने भाग लिया / इन प्रतिभागियों में से बेहतरीन स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग) को 24 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक चलने वाले प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया जायेगा एवं इनमें से तीन सर्वश्रेष्ट प्रतिभागी को परिमंडलीय स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा I इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राएं एवं अन्य जन सामान्य ज्ञान, एतिहासिक, अध्यात्मिक, सांस्कृतिक इत्यादि की जानकारी, अपने ज्ञान रूपी झरोखों में संजों सकते है। डाक टिकट संग्रह न केवल ज्ञान का स्रोत है अपितु आय सृजन का भी स्रोत है l

 

Related Post

झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री खीरू महतो ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात किये

Posted by - दिसम्बर 12, 2021 0
पटना:झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री खीरू महतो जदयू प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात करते…

सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान पटना में ‘स्टार्ट-अप के लिए आउटरीच कार्यक्रम’ का किया गया आयोजन

Posted by - मई 6, 2023 0
आज शुक्रवार 6 मई को सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में भारत सरकार एवं आईबीए के दिशा निर्देशों के…

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 95 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Posted by - जुलाई 3, 2023 0
पटना, 03 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता…

तेजस्वी और चिराग आये साथ, LJP अध्यक्ष बोले.. लालू परिवार से हमारा पुराना रिश्ता

Posted by - सितम्बर 8, 2021 0
PATNA : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. चिराग पासवान आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी…

राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रूप में 5 अक्टूबर का दिन मनेगा मा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी ने की घोषणा: अरविन्द सिंह

Posted by - मार्च 30, 2022 0
पटना, 30 मार्च : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp