डॉ. अरुण कुमार, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर एवं श्री. नन्द किशोर , निदेशक , बागवानी विभाग , बिहार के द्वारा मगही पान पर विशेष आवरण का किया गया विमोचन
मगही पान का माला पहनाकर डाक महाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीयों को किया गया सम्मानित
राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिज़ीपेक्स-2022 (BIHAR DIGIPEX-2022) जिसका विधिवत उद्घाटन महामहिम राज्यपाल,बिहार श्री फागू चौहान के करकमलों द्वारा दिनांक 24 फरवरी को किया गया जो 27 फरवरी तक चलेगा । इस प्रदर्शनी के अंर्तगत आज के प्रथम कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध मगही पान पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अरुण कुमार, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर एवं श्री नन्द किशोर , निदेशक, बागवानी विभाग, बिहार, श्री सावन कुमार, निदेशक, कृषि विभाग, बिहार, एस वि सिंह , क्षेत्रिय निदेशक, कृषि अनुशंधान संस्थान , मीठापुर , पटना एवं डॉ. आर. नगाराजा रेड्डी, वरीय वैज्ञानिक एवं नोडल अघिकारी, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटिंग युनिट, भा0 कृ0अनु0प0-औषधीय.सुगंधिय पादप एवं पान परियोजना, बोरिआवी, आनंद (गुजरात) विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इन सभी अतिथियों को डाक महाध्यक्ष श्री अदनान अहमद द्वारा विशेष पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा मगही पान उत्पादक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चौरसिया एवं सचिव श्री. रंजित चौरसिया ने डाक महाध्यक्ष को पान का माला पहनाकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने मगही पान का आनंद लिया l
2018 में GI टैग प्राप्त इस बिहार प्रसिद्ध औषधियों गुणों से भरपूर मगही पान पर विशेष आवरण जारी करने का मुख्य उद्देश्य इसे विश्व स्तर पर एक बड़ी पहचान देना है l
“महिला सशक्तिकरण” एवं “बालिका शिक्षा” विषय पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन
भागलपुर के धरहरा एवं पश्चिमी चंपारण के वगहा गाँव में की जा रही महिला सशक्तिकरण के कार्यों पर विशेष आवरण का हुआ विमोचन
राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिज़ीपेक्स-2022 (BIHAR DIGIPEX-2022) दौरान आज के एक कार्यक्रम में “महिला सशक्तिकरण” जो बिहार के भागलपुर के धरहरा गाँव जहाँ हर बेटी के जन्म पर दस पौधे लगाने की प्रथा है एवं पश्चिमी चंपारण के वगहा गाँव जहाँ बेटियों के विवाह के अवसर पर पोखर दान देने की प्रथा है तथा “बालिका शिक्षा” पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री प्रवीण कुमार सिंह, प्रधान महालेखाकार, पटना, बिहार एवं श्री सतीश चन्द्र झा , विशेष सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, श्री मिथिलेश मिश्रा, अपर सचिव, वित्त विभाग, बिहार एवं श्रीमती ताविशी बहल पांडेय, क्षेत्रीय पासर्पोट अधिकारी, पटना विशिष्ट अतिथि थे। इस कार्यक्रम में धरहरा एवं वगहा गाँव के सरपंच एवं मुखिया ऑनलाइन जुड़े रहे l
इस अवसर पर श्रीमती बबिता देवी , को पटना के स्वच्छता में अनुकरणीय कार्य हेतु एवं सुश्री तनु प्रीया को महिला सशक्तिकरण पर विशेष आवरण के प्रारूप बनाने के लिए डाक विभाग द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l
हाल ही की टिप्पणियाँ