राज्य में 10 माह के अंदर 7,22,620 गैर संचारी रोगों की हुई पहचान
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की हो रही स्क्रीनिंग से प्रदेश की जनता को कई गंभीर बीमारियों से बचाने का प्रयास जारी है। पूर्व में रोगों का पता जल्द लगाकर बड़ी-बड़ी बीमारियों पर नियंत्रण करने में सहायता मिल रही है। इसके फलस्वरुप एनसीडी के तहत 10 माह के अंदर एक अप्रेल 2021 से जनवरी 2022 तक राज्य में घर-घर जाकर सात लाख 22 हजार 620 गैर संचारी रोगों की पहचान हुई।
श्री पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आशा घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है। वह लोगों के बीमारी की स्क्रीनिंग करती है। बीमारी के लक्षण की आशंका के बाद एएनएम व चिकित्सकों से संपर्क करवाती है। इस योजना के तहत डायबटिज, हाईपरटेंशन व तीन प्रकार के कैंसर यथा ओरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाती है। जिससे इन गंभीर बीमारियों की उचित जांच के बाद उचित चिकित्सीय परामर्श भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाती है। आवश्यकता पड़ने पर रागियों को राज्य के उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर किया जा रहा है।
श्री पांडेय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों की आबादी को रोगमुक्त रखना विभाग का लक्ष्य है। प्रदेश की आबादी स्वस्थ रहे। इसलिए उन्हें स्क्रीनिंग के जरिये स्वस्थ्य रखने की कोशिश विभाग द्वारा की जा रही है। पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार अप्रेल 2021 से लेकर इस साल जनवरी माह तक एक लाख 47 हजार 784 डायबटिज की स्क्रीनिंग हुई, एक लाख 24 हजार 495 हाईपरटेंशन के अलावे 17 हजार 380 ओरल कैंसर, तीन हजार 704 बेस्ट कैंसर और एक हजार 655 सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इससे प्रदेश की आबादी को रोगों की पहचान में मदद मिली है।
हाल ही की टिप्पणियाँ