बागी गुलाब यादव और महेश्वर सिंह’राजद’ से निकाले गए.

51 0

पटना:राष्ट्रीय जनता दल) ने गुरुवार को 4 घंटे के अंदर अपने दो पूर्व MLA को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है। पार्टी ने यह कार्रवाई MLC चुनाव की घोषणा के 24 घंटे के अंदर की है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में मधुबनी के झंझापुर से पूर्व MLA गुलाब यादव और पूर्व चंपारण के हरसिद्धि से पूर्व MLA महेश्वर सिंह शामिल हैं।

दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। गुरुवार को RJD ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। दोनों निष्कासित नेता अपने जिले से MLC की उम्मीदवारी चा रहे थे। जो न मिलने पर उन्होनें बागी तेवर अपना लिया और खुद निर्दलीय मैदान में खड़े हो रहे। इस तरह की कार्रवाई कर पार्टी बागियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है।

गुलाब यादव ने पत्नी को बनाया निर्दलीय MLC उम्मीदवार
बता दें, गुलाब यादव 2015 में मधुबनी के झंझारपुर से विधायक चुने गए थे। 2019 लोकसभा चुनाव में भी वे राजद के उम्मीदवार थे। लेकिन उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इधर, आगामी MLC चुनाव के लिए RJD ने मधुबनी से मेराज आलम को उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी के इस फैसले से पूर्व विधायक गुलाब यादव नाराज थे। बगावती तेवर अपनाते हुए उन्होंने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने की घोषणा कर दी है। पूर्व विधायक के इसी बगावती तेवर के कारण पार्टी ने उन्हें पहले शोकॉज नोटिस भेजा था। इसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया।

पूर्व विधायक गुलाब यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया। इसे लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पत्र जारी कर उन्हें 6 साल के लिए दल से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है। बता दें, तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि यदि कोई कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो उस पर पार्टी कार्रवाई करेगी।

बनाया था प्रदेश उपाध्यक्ष, अब दिखाया बाहर का रास्ता
राष्ट्रीय जनता दल ने हरसिद्दि के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने महेश्वर सिंह को भेजे पत्र में कहा है कि ‘आपको कई बार मना किया जा चुका है कि स्थानीय प्राधिकार चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करना है। लेकिन आप पार्टी के अनुशासन के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अनुरोध को नहीं मानकर दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण आपको राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।’

बता दें कि महेश्वर सिंह मोतिहारी से एमएलसी का टिकट चाह रहे थे, लेकिन वहां राजद ने बबलू देव को उम्मीदवार बना दिया। जानकारी है महेश्वर सिंह निर्दलीय खड़े हो रहे हैं। जुलाई 2021 में वे JDU से RJD में आए थे। राजद ने इन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था।

Related Post

सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास में अश्लील गाने बजाकर छात्रों ने किया डांस, वीडियो वायरल

Posted by - अगस्त 31, 2023 0
बताया जा रहा है कि 19 अगस्त का है और गया के खिजरसराय प्रखंड के यशवंत उच्च विद्यालय में बनाया…

तेज प्रताप यादव ने दी मांझी को चेतावनी, कहा बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से लागू रहेगी.

Posted by - जनवरी 4, 2023 0
बिहार के छपरा में बीते साल जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. इसको लेकर अभी मुआवजे की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp