बम धमाकों से दहला भागलपुर, अब तक 7 लोगों की मौत, मलवे में दबे कई लोग

50 0

भागलपुर (Bhagalpur) में देर रात कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर एक मकान में जबरदस्त धमाका हुआ. आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से यह धमाका हुआ. एक तीन मंजिला मकान के साथ साथ आस-पास के तीन मकान जमींदोज हो गया. घटना काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के बगल की है. पुलिस ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जानकारी हो कि बम डिस्पोजल टीम तथा एफएसएल टीम के निरीक्षण के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, वहीं मलबा हटाने का कार्य जारी है.

वहीं पड़ोसी पिंकी की माने तो जमींदोज हुए मकान वाले पटाखें बम बनाने का धंधा करते हैं. आरोप जांच का विषय है, लेकिन भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज में 7 की संख्या में गंभीर रूप से घायलों की भर्ती कराया गया है. जबकि इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी है मृतक की संख्या और भी बढ़ सकती है.

मौके पर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबु राम समेत तमाम रेस्क्यू दस्ता ऑपरेशन में जुटी हुई है. मकान तीन मंजिला था. जबरदस्त बम धमाके से पूरे मकान के क्षतिग्रस्त हो गया है मलबे के अंदर काफ़ी सारे लोग दबे हो सकते हैं. फिलहाल घटना को लेकर भागलपुर पुलिस कुछ बोलने से बचते नजर आ रही है. लेकिन पड़ोसी की दर्द भरी दास्तां सामने आ रही है.

वहीं इस मामले में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबु राम ने कहा कि-अभी तक 7 लोगो की मृत्य हो चुकी है. जबकि 11 लोग इलाजरत हैं, घटना का कारण सम्भवतः पटाखा मटेरिल से विस्फोट हुआ लगता है लेकिन यह जांच का विषय है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवारों में से एक परिवार पटाखा बनाने का काम करता था. जिसके घर मे पहले भी विस्फोट की घटना हो चुकी है. उसी के घर मे विस्फ़ोटक पदार्थ में विस्फोट हुआ प्रतीत होता है. बम डिस्पोजल टीम तथा एफएसएल टीम के निरीक्षण के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है.

Related Post

पटना में क्राइम अनकंट्रोल, दिनदहाड़े ज्वेलरी शाप में करीब 10 करोड़ की डकैती

Posted by - जनवरी 21, 2022 0
पटना के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात पांच की संख्या में अपराधी ज्वेलरी दुकान में दाखिल हुए बताया…

फुलवारीशरीफ: नीरज मुखिया के समर्थकों ने आज निकाला कैंडल मार्च,

Posted by - दिसम्बर 17, 2021 0
चार दिनों बाद भी नीरज मुखिया के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. शुक्रवार…

अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा, BJP नेता से 2 करोड़ की रंगदारी डिमांड की??

Posted by - जुलाई 2, 2021 0
बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चूका है. अपराधी ना केवल आम लोगों को बल्कि…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp